बलिया : काजीपुर मुहल्ले में मंत्री द्वय के सामने आई जलभराव की समस्या, तीन दिन पहले ही सोनू ने सौंपा था डीएम को ज्ञापन




बलिया। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु व राज्यमंत्री सुरेश राही ने शुक्रवार को शहर के काजीपुरा में जनसमस्याएं सुनी। काजीपुरा में मंत्री दयाशंकर मिश्र के सामने जलभराव की समस्या प्रमुख रूप से आई, जिस पर अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आम जनता की ओर से मिली शिकायत का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री गुरगुजपुर पहुंचे और वहां जन चौपाल में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर जमीनी सच्चाई जानी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोदी व योगी सरकार की मंशानुरूप गांव-गांव में हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
तीन दिन पहले ही मुहल्लेवासियों संग डीएम से मिले थे कयामुद्दीन उर्फ सोनू
गौरतलब हो कि तीन दिन पहले ही काजीपुरा इस्लामाबाद के निवासियों ने कयामुद्दीन उर्फ सोनू के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्र देकर नाली एवं सड़क मार्ग बनवाने की मांग की है। पत्रक में कयामुद्दीन ने बताया था कि काजीपुरा इस्लामाबाद कसाई टोला वार्ड नं. तीन में कई वर्षो से नाली सड़क मरम्मत नहीं हुआ है। इस कारण अक्सर सड़क पर बरसात व नाली का पानी लगा रहा है। यहीं कारण है कि सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। जर्जर मार्ग पर हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते है। खासकर स्कूली छात्र, महिलाएं आदि गिरकर चोटिल हो रहे है। यहीं नही नाली का गंदा पानी निकासी न होेने से इसमें से निकले वाली दुर्गन्ध से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है, जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा बना है। कयामुद्दीन ने कहा था कि इस संबंध में कई बार नगर पालिका प्रशासन को लिखित एवं मौखिक शिकायत की। बावजूद नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल उक्त मार्ग ठीक कराने की गुहार लगायी है। पत्रक देने वालों में तुफैल अहमद, असवारी, शबाना खातून, अख्तरी, शेरू, शमसुन, मुस्ताक अहमद, मुख्तार अंसारी आदि मौजूद थे।

Related Posts
Post Comments

Comments