स्नातक निर्वाचन : मतदाता पहचान के लिए बलिया DM ने जारी की वैकल्पिक दस्तावेजों की लिस्ट
On




बलिया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों की पहचान के सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि मतदान के दिन ऐसे मतदाता, जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पोसपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानो द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सांसदो/विधायको/विधान परिषद के सदस्यों को जारी किये गये अधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि/डिप्लोगा का प्रमाण पत्र मूल रूप में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र मूल रूप में मान्य होगा। जिलाधिकारी श्री शाही ने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान तिथि एक दिसंबर को अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र या इन दस्तावेजों के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
25 Nov 2025 07:50:42
मेष जीवन में व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। किसी दोस्त के सहयोग से आय वृद्धि...



Comments