बलिया : सिकन्दरपुर और नगरा पुलिस को मिली सफलता




सिकंदरपुर, बलिया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंदरपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 290 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण व सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक को लिलकर दियारे में अवैध कच्चे शराब की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर उनि सूर्यनाथ यादव के साथ मय पुलिस फोर्स छापेमारी की तो वहां कच्ची शराब बनाने के उपकरण मसलन एक गैस सिलेन्डर, चूल्हा, यूरिया व नौशादर के साथ दो ड्रम में भर कर रखे गए कुल 290 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने लगभग पांच कुन्तल लहन भी नष्ट किया। वहीं मौके पर मौजूद सरलू यादव पुत्र राम कुंवर निवासी सिसोटार (सिवानपर) थाना सिकन्दरपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौका पाकर धनेश यादव पुत्र परशूराम यादव निवासी सिसोटार भाग निकला।
तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
नगरा थाने के उनि राजेश दुबे ने सोमवार को गैगेस्टर एक्ट का अन्तर जनपदीय अपराधी लालबहादुर प्रसाद पुत्र कामता प्रसाद निवासी विशुनपुरा थाना नगरा को नेछुवाडीह मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। पुलिस ने उक्त को संबंधित धारा में पाबंद करते हुए चालान न्यायालय कर दिया।


Comments