Ballia News : मतदाता पुनरीक्षण को बीएलओ व सुपरवाइजर को एसडीएम ने दिये निर्देश
सिकंदरपुर बलिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को उपजिलाधिकारी रवि कुमार की अध्यक्षता में सिकंदरपुर तहसील सभागार में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई, जिसमें सभी बीएलओ व सुपरवाईजर ने भाग लिया। एसडीएम ने जिम्मेदारों से मतदाता सूची संशोधन कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी बीएलओ व सुपरवाईजर अपने कार्य को ईमानदारी व निष्ठा से करें। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बीएलओ जिम्मेदार होंगे।
बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से पूर्व सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सर्वे के उपरांत ही नाम जोड़ने और हटाने का कार्य करें। साथ ही प्रतिदिन के कार्य को बीएलओ ऐप पर अपलोड करना भी आवश्यक होगा, अन्यथा उनकी प्रगति रिपोर्ट शून्य मानी जायेगी, जबकि फार्म 6 को भरते समय आवेदक का नाम हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक का आधार नम्बर अंकित करना ना भूलें। इस मौके तहसील स्तरीय अधिकारियों के अलावा सभी बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे।
अतुल कमार राय
Comments