बच्चों से शौचालय साफ कराना प्रधानाध्यापक को पड़ा महंगा

बच्चों से शौचालय साफ कराना प्रधानाध्यापक को पड़ा महंगा


अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के प्राथमिक विद्यालय अड़बड़ सरैया के प्रधानाध्यापक को विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से शौचालय साफ कराना महंगा पड़ गया। छात्र के पिता ने खंडासा थाने में अध्यापक के विरुद्ध जान से मारने की धमकी समेत दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं, छात्र से शौचालय साफ कराने के आरोपों से घिरे प्रधानाध्यापक ने भी विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के माता-पिता सहित एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।

वनराजा बस्ती बस्ती निवासी राम कलप वनराजा का आरोप है कि उसका बेटा खंडासा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत चमरूपुर के प्राथमिक विद्यालय अड़बड़ सरैया में सोनू कक्षा तीन का छात्र है। प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल यादव ने बीते आठ जून को आधारकार्ड की फोटो कॉपी विद्यालय पर देने के बहाने बुलाया था। उन्होंने छात्र से विद्यालय में बने शौचालय को साफ करने को कहा। छात्र सोनू शौचालय साफ कर रहा था तभी उसकी मां विद्यालय पहुंच गई और बेटे को शौचालय साफ करता देख विरोध जताया। 

आरोप है कि शिक्षक आपे से बाहर हो गए और अभद्रता करने लगे। वनराजा परिवार खंडासा थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। इस पर पीड़ित परिवार ने सीओ जयप्रकाश सिंह को घटना से अवगत कराया। सीओ के निर्देश पर खंडासा पुलिस ने घटना के 16 दिन बाद आरोपी शिक्षक कृष्ण लाल यादव के विरुद्ध धारा 504, 506 आईपीसी एवं दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शिक्षक की तहरीर पर वनराजा राम कलप, उसकी पत्नी श्रीमती, नंद कुमार व नंद कुमार की पत्नी पत्नी देवी तथा सतनापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव के विरुद्ध धारा 143, 504, 506 एवं 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया।

Related Posts

Post Comments

Comments