हवाई हमलों से दहला लीबिया, 40 की मौत
On




नई दिल्ली। लीबिया में एक हिरासत केंद्र पर हुए हवाई हमला में 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 80 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह हवाई हमला मंगलवार को लीबिया के त्रिपोली के तजौरा में हुआ है।
बता दें कि इस वक्त लीबिया में युद्ध चल रहा है। सैन्य कमांडर खलीफा हफ्तार की सेना ने त्रिपोली में नए हमलों की धमकी दी थी। लीबिया में दो दिन पहले पांच सैनिकों की हवाई हमले में मौत हो गई थी। हफ्तार के लिबयन नेशनल आर्मी के वायुसेना के कमांडर मोहम्मद मनफोर ने कहा था कि क्षेत्र के लोग इलाके से दूर रहे, सोमवार से बमबारी की जाएगी।
Tags: अन्य


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 May 2025 17:34:11
बलिया : 15 वर्षीय अल्तमस की मौत मामले में उभांव थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर...
Comments