सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग,कोहराम

सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग,कोहराम



बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीराम में सोमवार को रेगुलेटर पुल पर ट्रक व बाईक की भिडन्त में बाईक सवार  की मौत हो गयी, वहीं  एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना पाकर डायल 100 की पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर  घायलों को सीएचसी सीयर भेज दिया। जहाँ चिकित्सकीय जांच में युवक प्रवीण कुमार वर्मा मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवती नेहा को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
         
घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि चोटिल युवती नेहा (21) सिकन्दरपुर थाना के ग्राम रामपुर कटरायी में मृतक प्रवीण कुमार वर्मा (26) पुत्र घनश्याम वर्मा के घर रिश्ते में आई हुई थी। यहां से सोमवार को मृतक प्रवीण एक बाइक पर सवार होकर नेहा का किसी कालेज में एडमिशन कराने इस क्षेत्र के ग्राम सेमरी में गया हुआ था। प्रवीण वापसी में नेहा के साथ अपने घर को जा रहा था कि जैसे ही वह स्थानीय नगर से 7 किमी दूर हल्दीराम पुर के सिंचाई विभाग के रेगुलेटर पुल पर पहुंचने वाला था कि सामने से एक ट्रक से पुल के बीच मे सीधे भिडन्त हो गयी। 

इस घटना में करीब 25 मीटर दूर बाईक सवार जा गिरे। घटना होते ही हाहाकार मच गया। डायल 100 पुलिस पहुंची और चोटिलो को तत्काल एक टैम्पो के सहारे सीएचसी सीयर पहुंचाए गए। पुलिस सूचना पाकर मृतक प्रवीण के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक के साथ फरार हो गया।  सूचना पाकर पहुंचे पिता घनश्याम वर्मा व अन्य परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल ही गमगीन हो गया।


रिपोर्ट नीलेश दीपू

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं
बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेला को भव्यता देने में जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से जुटा है। इसी क्रम में आज...
Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा
20 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 
बलिया में दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा
सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत, रो पड़ा बलिया का यह गांव
बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, NDA की बैठक में लगी मोहर