अजूबा : महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जना - देखने वालों का लगा तांता
On




मनियर/बलिया। कहते हैं कि ईश्वर की अजब विडम्बना है उनके आगे किसी की एक न चलती है। दूसरे पुत्र की प्राप्ति के लिए चार बच्चों की माँ को बुधवार की दोपहर दो बजे एक साथ तीन बच्चियों को एक घर तो दो का एम्बुलेंस में जन्म दिया तीनों बच्चियों के एक साथ जन्म होने की खबर मिलते ही देखने वालों का तांता मनियर हास्पिटल पर लगा रहा। उधर अस्पताल में तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ककरघटा खास निवासी राम प्रकाश यादव के तीन पुत्री व एक पुत्र क्रमशः कु. प्रियंका 6 वर्ष, पुत्र रजनीश 5 वर्ष, कु.नन्दनी 4 वर्ष व कु. कुसुम 2 वर्ष पहले से ही थे। दूसरे पुत्र की प्राप्ति के चक्कर में राम प्रकाश की पत्नी चन्दा देवी को प्रेग्नेंट हो गयी। निश्चित समय पर दर्द होने पर परिजन बुधवार को 102 नम्बर एम्बुलेंस को काल कर बुलाया गया। गाड़ी पहुचने से पहले घर पर एक बच्ची का जन्म हुआ परिजन लेकर चले तो दुसरे व तीसरे बच्ची का जन्म गाडी में हुआ। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर अाशा बहू मंजू यादव के साथ पहुचें, जहाँ पर तैनात नर्स सुशीला राय व दाई राधिका देवी ने 2.05, 2.15 व 2.20 पर तीनों बच्चियों का क्रमशः जन्म पंजीकृत कर इलाज हुआ। मानक के अनुसार एक स्वच्छ बच्चे का वजन ढाई किलो होने चाहिए, लेकिन तीनों बच्चियां क्रमशः एक बच्ची एक किलो तो दो बच्चियां डेढ़ किलो की बताई जा रही है, फिर भी जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तीन बच्चियों के एक साथ जन्म की खबर पर देखने वालों का तांता लगा रहा। अपने तीनों बच्चियों को पास सुलाकर माँ खुश रही। इस सम्बन्ध में डॉ.सहाबुद्दीन बताया कि जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं, बच्चे की मां बेहद कमजोर है, दवा दी जा रही है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 15:58:33
Ballia Education News : बैरिया तहसील क्षेत्र के चकिया में स्थित मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल (Maa Malti Devi Memorial...



Comments