बलिया : नहाते समय पांच बच्चे डूबे, एक का शव बरामद ; मचा हड़कम्प

बलिया : नहाते समय पांच बच्चे डूबे, एक का शव बरामद ; मचा हड़कम्प


बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमाबाद नौबरार के पास घाघरा नदी में पांच बच्चों के डूबने की सूचना से हड़कम्प मच गया। मौके पर बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे है। सभी बच्चें टोला फखरूराय के बताए जा रहे है। ये सोमवार को स्नान करने गये थे। बच्चों की तलाश की जा रही है। इस घटना से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। एक शव बरामद कर लिया गया है। शेष की तलाश जारी है। 




घटनास्थल से शिवदयाल पांडेय की Live रिपोर्ट