वाराणसी इफेक्ट : बलिया प्रशासन को BCDA ने सौंपी दवा कारोबार से जुड़े 120 लोगों की सूची, फिर...
On




बलिया। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को दवा कारोबार को वाराणसी जाने के लिए पास जारी कराने वाले दवा व्यापारी और उनके कर्मचारियों की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी। सूची में 120 लोगों का नाम शामिल है, जिनमें 20 की सैंपलिंग covid19 के लिए की गयी।
BCDA जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने कहा कि संगठन बलिया को कोरोना मुक्त रखने का भरपुर प्रयास कर रहा है। सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक खुलने वाली प्रमुख दुकानें एहतीयातन प्रशासन द्वारा बन्द करा दी गयी हैं। इससे मरीज या उनके परिजन को दवा मिलने में परेशानी आ रही है, लेकिन जल्द ही स्थित सामान्य हो जायेगी। किसी को दवा की कमी न होने पाये, इसके लिए इस आपदा में हमारे सर्वोच्च संगठन की पहल पर प्रसाशन द्वारा ट्रान्सपोर्ट एवं कम्पनियों से बात कर आने वालीं बाधाएं दूर करते हुए दवा की उपलब्धता का प्रयास जारी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बलिया के दवा कारोबारी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे है। केमिस्टों को विश्वास है कि कोरोना हारेगा-देश जीतेगा।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 19:49:04
-लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हुई 10 किमी की पदयात्रा -पूर्व सांसद नीलम सोनकर संग चले पूर्व मंत्री उपेंद्र...



Comments