वॉशरूम में मृत मिले पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा

वॉशरूम में मृत मिले पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा

Former Mr India Premraj Arora Dies Of Heart Attack : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर है। पूर्व मिस्टर इंडिया व जाने माने बॉडीबिल्डर प्रेमराज अरोड़ा (42) का निधन 25 मई को कोटा में दिल का दौरा पड़ने से हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मिस्टर इंडिया वर्कआउट के बाद वॉशरूम गए थे, जहां उन्हें अटैक आया और जमीन पर गिर पड़े।परिवार के सदस्यों ने उन्हें बाथरूम में बेहोश पाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया,  जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। 
 
बता दें कि प्रेमराज ने वर्ष 2012 में राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ पावर लिफ्टिंग पुरस्कार जीता था। इसके बाद, वर्ष 2014 में नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया बने और स्वर्ण पदक जीता। इतना ही नहीं, प्रेमराज ने 2016-2018 के बीच दो बार मिस्टर राजस्थान का खिताब भी अपने नाम किया था। प्रेमराज युवाओं को जिम में ट्रेनिंग भी दिया करते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। 
Tags:

Post Comments

Comments