बलिया में भीषण Road Accident : मुंडन ब्याय की मौत, 21 घायल ; मची चीख पुकार

बलिया में भीषण Road Accident : मुंडन ब्याय की मौत, 21 घायल ; मची चीख पुकार

बलिया। मुंडन संस्कार की घर में खुशी थी। घर-परिवार व नाते रिश्तेदारी की महिलाएं मांगलिक गीत गाते हुए गंगा तट गई, जहां लाडले का मुंडन हुआ। पूजा-पाठ सम्पन्न होने के बाद सभी घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में जहां मुंडन व्याय की मौत हो गई, वहीं उसके पिता समेत 21 लोग घायल हो गये। घायलों में दो की हालत गंभीर है। उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उधर, मुंडन व्याय की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
 
खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौंज निवासी राजकुमार बहेलिया अपने पांच वर्षीय पुत्र प्रिंस का मुंडन संस्कार कराने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ बक्सर के रामरेखा घाट पर गए थे। मुंडन कराने के बाद सभी घर लौट रहे थे। अभी उनकी मैजिक खड़सरा चट्टी के समीप पहुंची ही थी, तभी तेज रफ्तार मैजिक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी। भीषण टक्कर की वजह से मैजिक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे सवार डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि मुंडन व्याय प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। 
 
घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे एसएचओ ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया और जिला चिकित्सालय भिजवाया। घायलों में राजकुमार बहेलिया (28 वर्ष) पुत्र जोगिंदर, रूबी देवी (25 वर्ष) पत्नी राजकुमार, नंदनी (7 वर्ष) पुत्री राजकुमार, आनंद उर्फ गोलू (3 वर्ष) पुत्र राजकुमार, दीपू (22 वर्ष) पुत्र जोगिंदर, सीमा (26 वर्ष) पत्नी राजू पासवान,  गुड़िया (17 वर्ष) पुत्री जोगिंदर निवासीगण हथौज, थाना खेजुरी के अलावा झुन्ना (40 वर्ष), सुनीता (30 वर्ष) पत्नी झुन्ना, रितेश शर्मा (5 वर्ष) पुत्र झुन्ना, अंजली (7 वर्ष) पुत्री झुन्ना, पन्ना देवी (52 वर्ष) पत्नी कन्हैया पासवान, मंटू कुमार (11 वर्ष) पुत्र रून्ना पासी, निशा (14 वर्ष) पुत्री रूना पासी निवासीगण डुमराव जिला बक्सर, कल्लू (42 वर्ष), दिल मोहम्मद (60वर्ष) निवासीगण भूड़ाडीह, थाना खेजुरी, सीमा (25 वर्ष) पत्नी राजू पासवान, सुहानी (3 वर्ष) पुत्री राजू पासवान, खोखा (55 वर्ष) पुत्र रमाशंकर निवासीगण लालगंज बैरिया व सिमरन (7 वर्ष) तथा रमन (5 वर्ष) अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दिल मोहम्मद और खोखा की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। उधर घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।
 
अजीत कुमार पाठक
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज
प्रयागराज : प्रयागराज के थरवई इलाके के सूनसान जंगल में जमीन के अंदर दफन मिली ग्यारहवीं की छात्रा की हत्या...
Road Accident In Ballia : दुकान पर बैठे पांच लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार, एक की मौत
वेतन-बोनस की मांग को लेकर बलिया नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी
बलिया में आटोपार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, कार समेत लाखों का सामान स्वाहा
बलिया में गहराया शिक्षकों का वेतन संकट : भुगतान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उठाया यह कदम
17 November Ka Rashifal : पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार