लॉक डाउन : तनाव में अभ्यर्थी, पीसीएस मेंस टालने की मांग, ये है वजह

लॉक डाउन : तनाव में अभ्यर्थी, पीसीएस मेंस टालने की मांग, ये है वजह



प्रयागराज। लॉक डाउन में फंसे पीसीएस मेंस के अभ्यर्थी तनाव में हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष से मुख्य परीक्षा टालने की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि लॉक डाउन होने के कारण सबकुछ ठप पड़ा है। यहां तक कि उन्हें जरूरी पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है।
पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित है और देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया गया है।भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह एवं अन्य प्रतियोगी छात्रों ने ईमेल के माध्यम से आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर उन्हें पीसीएस मेंस से जुड़े अभ्यर्थियों की दिक्कतों से अवगत कराया है। 
पत्र के माध्यम से अध्यक्ष को बताया गया है कि लॉक डाउन के दौरान जो छात्र जहां था, वहीं फंस गया। बहुत से अभ्यर्थी ऐसे स्थानों में फंसे हुए हैं, जहां उनके लिए पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा लॉक डाउन में सभी कोचिंग संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग में जमा नहीं कर सके थे, लॉक डाउन में डाक सेवाएं ठप हो जाने से आवेदन भी जमा नहीं हो पा रहे हैं।जगह-जगह फंसे छात्रों के पास यातायात का कोई संसाधन भी उपलब्ध नहीं है। अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रभावित होने से छात्र काफी तनाव हैं।
लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा और इसके पांच दिन बाद परीक्षा शुरू होनी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास काफी कम समय रह गया है। आयोग के अध्यक्ष से मांग की गई है कि मानवीय आधार पर पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी जाए, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष...
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल
शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ
अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई