लॉक डाउन : तनाव में अभ्यर्थी, पीसीएस मेंस टालने की मांग, ये है वजह

लॉक डाउन : तनाव में अभ्यर्थी, पीसीएस मेंस टालने की मांग, ये है वजह



प्रयागराज। लॉक डाउन में फंसे पीसीएस मेंस के अभ्यर्थी तनाव में हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष से मुख्य परीक्षा टालने की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि लॉक डाउन होने के कारण सबकुछ ठप पड़ा है। यहां तक कि उन्हें जरूरी पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है।
पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित है और देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया गया है।भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह एवं अन्य प्रतियोगी छात्रों ने ईमेल के माध्यम से आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर उन्हें पीसीएस मेंस से जुड़े अभ्यर्थियों की दिक्कतों से अवगत कराया है। 
पत्र के माध्यम से अध्यक्ष को बताया गया है कि लॉक डाउन के दौरान जो छात्र जहां था, वहीं फंस गया। बहुत से अभ्यर्थी ऐसे स्थानों में फंसे हुए हैं, जहां उनके लिए पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा लॉक डाउन में सभी कोचिंग संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग में जमा नहीं कर सके थे, लॉक डाउन में डाक सेवाएं ठप हो जाने से आवेदन भी जमा नहीं हो पा रहे हैं।जगह-जगह फंसे छात्रों के पास यातायात का कोई संसाधन भी उपलब्ध नहीं है। अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रभावित होने से छात्र काफी तनाव हैं।
लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा और इसके पांच दिन बाद परीक्षा शुरू होनी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास काफी कम समय रह गया है। आयोग के अध्यक्ष से मांग की गई है कि मानवीय आधार पर पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी जाए, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बीएलओ पर दबाव और प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन बीएलओ पर दबाव और प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
बलिया : निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान) के तहत सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र...
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगा पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा
पठन संस्कृति को बढ़ावा देगी सनबीम स्कूल बलिया की कम्युनिटी लाइब्रेरी, जानिएं इसकी खासियत
बलिया में बेटा-बेटी संग महिला लापता, पति ने दर्ज कराई रपट
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई UGC के नये नियमों पर रोक, जानिएं सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या कहा
चंदौली को पराजित कर भदोही फाईनल में, बलिया से होगा खिताबी मुकाबला 
शिक्षकों और शिक्षामित्रों समेत शिक्षा जगत को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 30 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर