रेलवे के अवैध कब्जे पर चला जेसीबी
On




रसड़ा (बलिया) इंदारा फेफना रेल प्रखंड अंतर्गत चिलकहर गेट संख्या 4/सी स्थित सावरू पुर गांव के समीप रेल लाइन के किनारे एक बड़े रिहायशी मकान को रेलवे पुलिस बल की मदद से ध्वस्त करा दिया गया लगभग 11 वर्षों से रेलवे की खाली भूमि पर अवैध रूप से रिहायशी मकान का निर्माण किया गया था इसे हटाने के लिए रेलवे ने कई बार नोटिस जारी किया आदेश नहीं मानने पर शनिवार को आईं ओ डब्ल्यू एके श्रीवास्तव पी डब्ल्यू आई अश्रि्वनी चौहान आरपीएफ रसड़ा चौकी प्रभारी आनंद कुमार सिंह तथा भारी संख्या में गडवार पुलिस बल आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मकान को देर शाम तक ध्वस्त करा दिया भारी पुलिस बल को देखते हुए ही मौके से हटना ही उचित समझा और रिहायशी मकान का मालिक दूर दूर तक दिखाई नहीं दिया ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Nov 2025 15:49:15
UP News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नेपाल सीमा से सटे जरवा थाने में दो वर्ष पहले सामने आए...



Comments