अजय सिंह हत्याकांड: दो को जेल, सात की तलाश जारी
On
मनियर/ बलिया। थाना क्षेत्र के पिलूइ निवासी व्यवसायी अजय सिंह की हत्या काण्ड में गिरफ्तार दो आरोपियों को मनियर पुलिस ने सम्बन्धित धारा में गुरुवार को चालान कर दिया। जबकि बाकी साध की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं घटना स्थल खेजूरी मोड़ सहित गांव में शान्ति व्यवस्था पटरी पर लाने के हत्या के तीसरे दिन भी मनियर सहित चार थाने के इन्सपेक्टरों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दे की विगत 1 7 जून को एकलीप्टस की नर्सरी टूटने को लेकर हुए विवाद में पिलूइ गंवा एक जाति विशेष के लोग गोलबन्द होकर पिलूइ निवासी व्यवसायी अजय सिंह (45) की लाठी डण्डे से पिटकर खेजूरी मोड़ स्थित गिट्टी बालू छड़ की दुकान पर हत्या कर दिये जाने के मामले मृतक के पुत्र स्वतंत्र सिंह की तहरीर पर मनियर पुलिस ने नौ लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया, जिसमें पुलिस ने दो आरोपी श्री किसुन राम व शिवजी राजभर को गिरफ्तार कर थाने लाई व पूछ ताछ के बाद मनियर पुलिस ने गुरुवार को सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया। वहीं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े रूख अख्तियार के साथ दबिश दे रही है, लेकिन शेष अरोपी गांव छोड़कर भाग गये हैं। गांव व खेजूरी मोड़ पर शान्ति व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए बांसडीह कोतवाल, सहित इन्सपेक्टर बांसडीह रोड, सहतवार व मनियर तथा बज्र वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, व एक प्लाटून पीएसी कैम्प की हुई है। वहीं क्षेत्राधिकारी बांसडीह अशोक सिंह बार बार स्थलीय निरीक्षण में लगे हुए हैं।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments