और पुलिस ने रोक दी शादी, बैरंग लौटी बारात
On




सहतवार ( बलिया) । शुक्रवार की रात्रि क्षेत्र के ग्राम सभा सुअरहाँ मे शादी की चल रही ऱश्म मे अजीब स्थिति उस समय उत्पन्न हो गयी। जब द्वार पूजा के समय सहतवार पुलिस ने जाकर शादी को रोक दी। मजबूरी वश दुल्हा को बिना शादी किये ही बारात बैरन वापिस लौटानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ग्राम सभा सुअरहाँ मे एक आदमी के घर बिहार से बारात आयी थी। द्वार पर ढोल नगाड़े व डान्स के साथ द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। घराती व बराती सभी लोग जश्न मे मशलूग थे।तभी सहतवार पुलिस मौके पर पहुँचकर शादी की रश्म को रोक दिया। बताया जा रहा है कि नवाडेरा डुमराव( बिहार) निवासी किसुनदेव यादव ने सहतवार थाने में तहरीर दी है कि हमारी लड़की मुन्नी की शादी 20 मई 2005 को बक्सर जिला ( बिहार) के बसौली निवासी दिनेश यादव पुत्र लल्लन यादव से हिन्दू रिति रिवाज के साथ धूम धाम से हुयी थी। लड़की मायके मे है। हम लोगों को पता चला कि दिनेश दूसरी शादी कर रहा है, तो हम लोग दौड़े दौड़े आये तो पता चला कि बात सही है। लड़के वालों का कहना है कि लड़की दिमागी रुप से विक्षिप्त है। वहीं लड़की के पिता का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
Tags: गांव जवार


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 22:21:54
Ballia News : सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत...
Comments