मामला बछड़ों की मौत का : लीपापोती में जुटे जिम्मेदार

मामला बछड़ों की मौत का : लीपापोती में जुटे जिम्मेदार


File Photo


मनियर/ बलिया। नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में बनाये गये कान्हा पशु आश्रय गौशाला में रविवार को चारा के अभाव में एक साथ मरे तीन बछड़ों की मौत एवं एक बछड़े के जीवन मौत से जूझने का मामला तूल पकड़ते दिखाई देने लगा है। हांलाकि चर्चा है मामले में गर्दन फंसते देख कुछ जिम्मेदार मामले में लीपापोती कर येन-केन प्रकारेण पीछा छुड़ाने का प्रयास भी कर रहे है। गौरतलब हो कि गौशाला में बछड़ों की लगातार हो रही मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया और सूचना पाकर मौके पर पहुँचे तहसीलदार बाँसडीह  पंडित शिव सागर दूबे ने अपने निरीक्षण के बाद  खामियां को लेकर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार के साथ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद सोमवार को आदर्श नगर पंचायत मनियर के कर्मचारी एवं पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया।पशुओं के रख रखाव व चारा की व्यवस्था शुरू हो गई।
जबकि उपजिलाधिकारी बॉसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने भी बीते सोमवार को कान्हा पशु आश्रय पर पहुंचकर मृत बछड़ों का जायजा लिया तथा पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर को मृत पड़े तीन बछड़ों को पोस्टमार्टम करा कर सही रिपोर्ट सौंपने को कहा था अन्यथा नगर पंचायत के जिम्मेदारों सहित सारे लोगों को कारवाई भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था । 

सूत्रों की मानें तो अब सारा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आकर ठहर गया है। लेकिन आसपास के लोगों की मानें तो सबकुछ जिम्मेदारों की गलत नीतियों व नीयतों के कारण ही हुआ है। जिसके कारण कई बछड़ों को असमय काल कलवित होना पड़ा। लोगों की मानें तो आम जनमानस में बढ़ते रोष को देखते हुए ही मृत बछड़ों को रात में जलप्रवाह किया जाता रहा परन्तु व्यवस्था की खामियों को दूर नहीं किया गया। नगर पंचायत द्वारा व्यवस्था की सुधि ली जाती तो मामला यहां तक न पहुँचा होता। दबी जुबान तो ये भी चर्चा है कि बछड़ों की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कहानी चाहे कुछ भी क्यों न हो मगर बछड़ों की मौत चारे व पानी के अभाव में बढ़ते तापमान में दम घुटने से हुई है। अगर ऐसा न होता तो मौत का सिलसिला न चालू हुआ होता। नगर पंचायत द्वारा बजट की कमी की जो बात कही जा रही है वो लोगों के गले नहीं उतर रही है। लोगों की मानें तो जो बजट खर्च किया जा रहा है उसकी कहानी कागजों पर कुछ और ही बताने का प्रयास किया जा रहा है। यक्ष प्रश्न है कि उधार बाकी के द्वारा लाखों रुपए का प्रबंध कर पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था की जो दलील जिम्मेदारों द्वारा दी जा रही है हकीकत में यदि ऐसा हुआ होता तो क्या निरीक्षण के समय उच्चाधिकारियों को इतनी खामियां मिली होती?

रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

TET अनिवार्य : विभागीय आदेश से बढ़ी हलचल, सिर्फ इन  शिक्षकों को मिलेगी TET से छूट TET अनिवार्य : विभागीय आदेश से बढ़ी हलचल, सिर्फ इन  शिक्षकों को मिलेगी TET से छूट
Maharashtra News : महाराष्ट्र के जनजातीय विकास विभाग ने आश्रम स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से जुड़ा अहम सरकारी आदेश जारी...
Ballia News : उपेक्षा का शिकार गंगा नदी के पचरुखिया घाट पर बना अंत्येष्टि स्थल
4 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : दुष्कर्म के मामले में युवक गिरफ्तार, पत्नी और बेटों पर मारपीट का केस
Ballia News : युवती की जिन्दगी में तूफान बना रॉन्ग नंबर, युवक ने मिलने के लिए बुलाया और भर दी मांग
विद्यार्थियों की सृजनशीलता, कल्पनाशक्ति और सौंदर्यबोध का सजीव प्रमाण बनीं वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल की कला एवं शिल्प प्रदर्शनी
बलिया में चाय पी रहे तीन लोगों को रौंदते हुए विद्युत पोल से टकराई पिकअप, मची चीख-पुकार