15 जुलाई से ट्रैक पर होगी वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन, देखें समय-सारिणी
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं के लिए 04656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से तथा 04655 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
04656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 05.25 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 07.20 बजे पठानकोट कैण्ट से 09.05 बजे, जलन्धर कैण्ट से 10.55 बजे, लुधियाना से 12.03 बजे, अम्बाला कैण्ट से 13.55 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, मुरादाबाद से 18.18 बजे, लखनऊ से 23.30 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01.50 बजे, जौनपुर सिटी से 03.05 बजे, जौनपुर 04.20 बजे तथा औंड़िहार से 05.12 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 06.00 बजे पहुचेंगी।
वापसी यात्रा में 04655 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को गाजीपुर सिटी से 08.30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 09.10 बजे, जौनपुर से 10.33 बजे, जौनपुर सिटी से 11.29 बजे, सुल्तानपुर से 12.45 बजे, लखनऊ से 17.35 बजे, मुरादाबाद से 23.00 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 02.13 बजे, अम्बाला कैण्ट से 03.35 बजे, लुधियाना से 05.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 06.40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 08.25 बजे तथा जम्मूतवी से 10.35 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 12.30 बजे पहुंचेगी। इस गाडी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: Varanasi
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
12 Dec 2024 19:58:32
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य...
Comments