जहरीली Girlfriend : प्रेमिका ने प्रेमी को कोबरा से डसवाया, ऐसे खुला राज

जहरीली Girlfriend : प्रेमिका ने प्रेमी को कोबरा से डसवाया, ऐसे खुला राज

New Delhi : उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक अजीब खबर सामने आई है। आरोप है कि प्रेमिका, अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए कोबरा से डसवा दिया। घटना 15 जुलाई की बताई जा रही है। हल्द्वानी पुलिस ने 32 वर्षीय युवा व्यापारी अंकित चौहान का शव उनकी कार के अंदर से बरामद किया था। माना गया था कि अंकित की मौत का कारण दम घुटना है। पुलिस ने मामले को सुलझाना शुरू किया को पता चला कि उसकी प्रेमिका ने उसकी हत्या करवाई थी। उसने अंकित को मारने के लिए ऐसी प्लानिंग की, कि बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले भी हैरान रह जाये। 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामपुर रोड स्थित रामबाग कॉलोनी निवासी अंकित चौहान का शव तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी कार की पिछली सीट पर 15 जुलाई को मिला था। पोस्टमार्टम में चौहान के दोनों पैरों पर सांप काटने की बात सामने आई और मौत का कारण सांप का जहर निकला। पुलिस ने आगे की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों और चौहान की कॉल डिटेल की जांच की। फिर, अंकित की प्रेमिका माही का नाम सामने आया। असल में माही और चौहान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
 
वहीं, अंकित की बहन ईशा ने माही और उसके दोस्त दीप कांडपाल पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने माही की कॉल डिटेल निकाली औऱ सपेरे रमेश नाथ तक पहुंची। पुलिस ने सपेरे से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। 
 
सपेरे ने पुलिस को बताया कि माही ने उससे संपर्क किया था और हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए चौहान को सांप से कटवाने में मदद मांगी थी। इसके लिए माही ने उसे 10 हजार रुपये भी दिए थे। रिपोर्ट के अनुसार, माही अपनी जिंदगी में चौहान के लगातार रोक-टोक करने से परेशान थी और उससे छुटकारा पाना चाहती थी। इस मामले में नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 
क्राइम पेट्रोल देखती थी माही
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माही यह जानने के लिए क्राइम पेट्रोल देखती थी कि अंकित को कैसे मारना है। कथित तौर पर अंकित उसकी जिंदगी में दखल दे रहा था। वह इंटरनेट पर यह भी सर्च करती थी कि अपराध को अंजाम देने के बाद सबूत कैसे छुपाएं? जांच के दौरान यह भी पाया गया कि माही अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भाग गई। उसने घटना को अंजाम देने के 20 दिन पहले ही अपने घर पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे। रिपोर्ट के अनुसार, चारों फरार आरोपियों पर 25,000 रुपये का अलग-अलग इनाम रखा है। 
 

जहरीली गर्लफ्रेंड
इस घटना के बाद लोग माही को जहरीली गर्लफ्रेंड का नाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से वायरल हो रही है। माही पर आरोप है कि उसने बड़ी ही चालाकी से अपने बॉयफ्रेंड अंकित को कोबरा सांप से डसवा दिया था औऱ फिर फरार हो गई थी।

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड