इन स्टेशनों पर दो मिनट नहीं, अब पांच मिनट रूकेगी ये ट्रेनें




वाराणसी। रेल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर ठहराव समय में बढ़ोत्तरी की गयी है, जो 31 अगस्त, 2022 से 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट कर दिया गया है।
-12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया सदर 10.30 बजे पहुंचकर 10.35 बजे, मऊ जं. 08.55 बजे पहुंचकर 09.00 बजे तथा वाराणसी सिटी 07.32 बजे पहुँचकर 07.37 बजे प्रस्थान करेगी।
-12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस देवरिया सदर 16.25 बजे पहुंचकर 16.30 बजे, मऊ 18.05 बजे पहुंचकर 18.10 बजे तथा वाराणसी सिटी 19.50 बजे पहुंचकर 19.55 बजे प्रस्थान करेगी।
-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस देवरिया सदर 21.00 बजे पहुँचकर 21.05 बजे प्रस्थान करेगी।
-15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस देवरिया सदर 07.40 बजे पहुँचकर 07.45 बजे प्रस्थान करेगी।
-13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस देवरिया सदर 16.30 बजे पहुँचकर 16.35 बजे प्रस्थान करेगी।
-13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस देवरिया सदर 13.45 बजे पहुँचकर 13.50 बजे प्रस्थान करेगी।
-05155 छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी देवरिया सदर 20.05 बजे पहुँचकर 20.10 बजे प्रस्थान करेगी।
-05156 गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी देवरिया सदर 10.15 बजे पहुँचकर 10.20 बजे प्रस्थान करेगी।
-18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस देवरिया सदर 14.35 बजे पहुँचकर 14.40 बजे प्रस्थान करेगी।
-18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस देवरिया सदर 17.50 बजे पहुँचकर 17.55 बजे प्रस्थान करेगी।
-12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस बनारस 09.50 बजे पहुँचकर 09.55 बजे प्रस्थान करेगी।
-12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस बनारस 17.35 बजे पहुँचकर 17.40 बजे प्रस्थान करेगी।

Related Posts
Post Comments

Comments