पुलिस से बचने के लिए छत से कूदा, बिजली के तार में उलझने से मौत
गोरखपुर। नाबालिग लड़की के अपरहण का आरोपी पुलिस को देख छत से कूदने के प्रयास में बिजली के तार में उलझ गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
कोतवाली थाना अंतर्गत छोटे काजीपुर निवासी कैफ नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी था। रविवार की दोपहर कोतवाली इलाके के छोटेकाजी में उसके दोस्त के घर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस से बचने के लिए घर की पहली मंजिल से आरोपी कूद गया। बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के छोटे काजीपुर निवासी मोहम्मद कैफ समेत 10 लोगों के खिलाफ 09 अप्रैल को नाबालिग लड़की के अपहरण व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मामले में मोहम्मद कैफ मुख्य आरोपित था। कैफ की तलाश में कोतवाली पुलिस उसके दोस्त के घर दबिश देने गई थी। उस वक्त उस वक्त कैफ दोस्त के घर पर ही लड़की के साथ मौजूद था। पुलिसवालों के मुताबिक उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वह पुलिस से बचने के लिए छत से कूदा और घर के सामने से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया। पुलिस ने झुलसे आरोपी को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, अपहृत किशोरी को कैफ के दोस्त के घर से मुक्त कराया गया।
Comments