महिला प्रधान प्रत्याशी समेत तीन को मारी गोली
गोरखपुर। चुनावी रंजिश में प्रधान पद के प्रत्याशी और उनके दो समर्थक को बदमाशों ने गोली मार दी। दोनों समर्थकों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना बेलीपार थाना क्षेत्र के हाटा चंदौली गांव की है। गांव से प्रधान पद की प्रत्याशी शीला गुप्ता के समर्थन में माता स्थान पर शिव चर्चा हो रही थी। इसी बीच, दूसरे प्रधान पद के प्रत्याशी का समर्थक पहुंचा अखिलेश सिंह व शीला को लक्ष्य कर फायरिंग कर दी। गोली लगने से अखिलेश, शीला देवी और उनके सहयोगी नंद गोपाल प्रजापति घायल हो गए। वहीं, भीड़ ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। परिवार के लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अखिलेश सिंह के सीने व गर्दन में तीन व नन्द गोपाल प्रजापति के पैर में एक गोली लगी है। दोनों को डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हिरासत में लिए गए आरोपी जयेश से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Comments