अभ्युत्थानम् 2024 कार्यक्रम में बलिया की स्मृति सिंह को मिला सम्मान
Ballia News : भारत तिब्बत समन्वय संघ के स्थापना दिवस, युवा दिवस व मकर संक्रान्ति के अवसर पर चीन में बनी वस्तुओं का बहिष्कार, स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग, तिब्बत की स्वतंत्रता तथा कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु लोक जागरण को लेकर गाजीपुर के प्रकाश नगर स्थित निजी होटल में अभ्युत्थानम्-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत तिब्बत समन्वय संघ का यह कार्यक्रम देश के लिए नई ऊर्जा लाएगा।
विशिष्ठ अतिथि बलिया की स्मृति सिंह ने कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त करवाने और चीन की वस्तुओं का बहिष्कार का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मानव व राष्ट्रीय महामंत्री युवा भारत तिब्बत समन्वय संघ ने अभ्युत्थानम्-2024 से जुड़ी जानकारी दी। इस दौरान बलिया की स्मृति सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी बालक दास जी महाराज (पातालपुरी पीठाधीश्वर काशी), एम नेगी सारनाथ लामा, भरत भूषण दास जी महाराज, महंत गोविंद दास शास्त्री, योगी राम नाथ जी महाराज गोरखनाथ मंदिर महंत काशी इत्यादि रहे।
Comments