'दोनों मर गई हैं', छोटी बहनों को फावड़े से काटने के बाद पिता से बोली युवती
इटावा : रविवार की शाम को घर के अंदर दो मासूम बहनों की फावड़े से गला काटकर हत्या के मामले में बड़ी बहन ही कातिल निकली। वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बहनों की हत्या की थी। पुलिस ने अंजली पाल को गिरफ्तार किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस लाइन्स में एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में जयवीर पाल की बड़ी पुत्री अंजली को एक माह पूर्व मोबाइल फोन पर दोनों छोटी बहनों शिल्पी (7 वर्ष) व रोशनी (5 वर्ष) ने बात करते हुए देखा था। इसकी शिकायत पिता से की थी। रविवार की शाम को पास के ही गांव का एक लड़का घर पर आ गया और अंजली से बातें करने लगा।
इस पर शिल्पी ने पिता से शिकायत करने की बात कही। इससे नाराज अंजली ने फावड़े से उसका गला काट डाला। उसे मारते हुए छोटी बहन रोशनी ने देख लिया तो उसको भी मार डाला। फिर, खून से सने फावड़े को पानी से धोया और शाम करीब साढ़े छह बजे अपने माता-पिता को उनके मरने की सूचना दी। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जो साक्ष्य मिले उससे प्रतीत हुआ कि कोई नजदीकी व्यक्ति ही इस घटना में शामिल है। बड़ी बहन ने रात में जुर्म कबूल कर लिया। युवक की तलाश की जा रही है।
Comments