बलिया में फंदे से झूला युवक, सामने आई यह सच्चाई
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहतवार मार्ग पर बंकवा गांव जाने वाले लिंक रोड के किनारे बरगद के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
Also Read : बलिया में बड़े भाई की मौत के सदमे में छोटे के भी निकल गए प्राण
बताया जा रहा है गुरुवार की देर शाम बांसडीह सहतवार मार्ग पर बंकवा गांव जाने वाले लिंक रोड से गुजर रहे कुछ लोगो की नजर बरगद के पेड़ से लटक रहे युवक पर पड़ी तो शोर मचाने लगे। युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के दरांव (बंकवा) निवासी चंदन यादव (18) पुत्र झुनखून यादव के रूप में हुई। लोगो ने पेड़ से लटके युवक के परिजनों को दिया।
Also Read : प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह, आधी रात वाहनों के आगे कूदकर दी जान
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को पेड़ से उतार उपचार जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत करार दे दिया। मृतक तीन भाईयो में सबसे छोटा था। मृतक के बड़े भाई राजू यादव ने बताया कि चंदन यादव मानसिक रूप से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था। उधर, जिला चिकत्सालय के चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर शव को मर्चरी में रखवा कर संबंधित पुलिस को सूचना दिया।
विजय कुमार गुप्ता
Comments