बलिया : बैंक खाता अपडेट कराए, दो गैस सिलेंडर मुफ्त में पाए

बलिया : बैंक खाता अपडेट कराए, दो गैस सिलेंडर मुफ्त में पाए

Ballia News :  आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रथम चरण में नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक प्रदान किये जाने की स्वीकृति शर्तों के अधीन दी है।

1- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है।

2- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ऐसे एसीटीसी लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक और आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे।

यह भी पढ़े बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने

3- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डीबीसी (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : बोलेरो की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र घायल

4- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी।

5- इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके उपरान्त सब्सिडी की धनराशि उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल वितरण कम्पनी द्वारा अंतरित की जायेगी।

6-ऑयल कम्पनी द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों के खाते में पृथक-पृथक किया जायेगा।

7- इस योजना के अन्तर्गत एसीटीसी के लाभार्थियों जिनका आधार बैंक खाते से सत्यापित / प्रमाणित होकर लिंक है। सर्वप्रथम उन्ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाना है।

जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने जनपद में उज्ज्वला योजना के 2,05,059 लाभार्थियों से कहा है कि जिनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से सत्यापित न हो और बैंक खाता आधार लिंक न हो, ऐसे लाभार्थी सम्बन्धित गैस एजेन्सी एवं बैंक से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल अपना आधार बैंक जाकर सत्यापित करा लें। अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक करा लें, जिससे उज्जवला योजना के निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ उन्हें आसानी से मिल सकें और वे इस योजना से लाभान्वित हो सकें। 

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड