सनबीम बलिया में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग 2024 का समापन, बेसिक की अमृता ने लूटी वाहवाही

सनबीम बलिया में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग 2024 का समापन, बेसिक की अमृता ने लूटी वाहवाही

बलिया : सनबीम स्कूल बलिया, जो निरंतर अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर कर्तव्यबद्ध रहता है। उनके लिए सदैव विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रबलता की जांच एवं विकास के लिए दो दिवसीय जिला चैंपियनशिप शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग 2024 का आयोजन किया गया था, जिसका समापन शनिवार को प्रतियोगियों के परिणाम घोषणा के साथ कर दिया गया।

बता दें कि यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर चेस स्पोर्ट्स एसोशियेसन बलिया द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 198 खिलाडियों  ने अलग-अलग आयु वर्ग में क्रमशः अंडर 11, अंडर 15 तथा ओपन में प्रतिभाग किया था। खिलाडियों ने अपने आयु वर्ग में प्रतिद्वंदियों को कांटे की टक्कर दी, जिससे खेल कई रोमांचक चरणों से गुजरा। 

 

यह भी पढ़े ताउम्र बाढ़ और कटान पीड़ितों की आवाज रहे पं. सुधाकर मिश्र, प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

IMG-20240706-WA0043

यह भी पढ़े Ballia Education : पाठ्य पुस्तक संतूर के साथ ट्रेनरों ने की शिक्षकों की समझ का विकास 

प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में अपनी विद्वता का परिचय देते हुए अपने आयु वर्ग के अनुसार खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 11 बालिका वर्ग में आराध्य यादव (सनबीम स्कूल), शिवानी सिंह (सनबीम स्कूल) व अमृता (प्रावि करमपुर नवीन स्कूल (बेरूआरबारी) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। वहीं, अंडर 11 बालक वर्ग में संथिल शाश्वत (सेक्रेड हार्ट), अथर्व मिश्रा (सनबीम स्कूल) व ईशान रिज़वी (सनबीम स्कूल) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर 15 बालिका वर्ग में अंशिका सिंह (जमुना राम मेमोरियल स्कूल), संस्कृति सिंह (रामरती बालिका विद्यालय), पलक कुंवर (रामरती बालिका विद्यालय) और बालक वर्ग में अभिज्ञान त्रिपाठी (एनएसवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल), रोहित (शेमुशी विद्यापीठ), अभिषेक गुप्ता (सनबीम स्कूल) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

IMG-20240706-WA0041

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए ओपन लड़ाई भी आयोजित की गई थी, जिसमे बालिका वर्ग में अर्पिता वर्मा (रामरती बालिका विद्यालय), साधना चौहान (जमुना राम मेमोरियल स्कूल), कृष्टि सिंह (लिटिल फ्लावर) तथा बालक वर्ग में आशीष ओझा (टीडी कालेज ), सुमित श्रीवास्तव, विश्वजीत वर्मा (ज्ञानकुंज एकेडमी) ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम के समापन समारोह तथा विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि सीए बलजीत सिंह उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने तथा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बलिया चेस एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह तथा चंद्रशेखर मैराथन समिति के सचिव उपेंद्र सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुशल आर्बिटर के रूप में ओंकार सिंह, आदित्य द्विवेदी, सुधीर सिंह, वीरेन्द्र राय, अभय तिवारी व  मनोज शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

IMG-20240706-WA0045

खिलाडियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने कहा कि खेल से ही मस्तिष्क एवं शरीर स्वस्थ रहता है। आज के युग में बच्चे मोबाइल की दुनिया में अपनी आंखे और प्रतिभा को खोते जा रहे है, समय रहते उन्हें और अभिभावकों को सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चो को विभिन्न इंडोर और आउटडोर खेलों को खेलने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, मनोज शर्मा धीरेन्द्र राय, मनीष श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, रामप्रकाश सिंह, संतोष तिवारी, तरुण सक्सेना, प्रीति गुप्ता, अभय तिवारी, पवन कुमार गुप्ता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संचालन की भूमिका में सर्वेन्द्र विक्रम रहें। सभी के प्रति सचिव उमेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 14 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, बदले तीन पुलिस चौकी प्रभारी बलिया में 14 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, बदले तीन पुलिस चौकी प्रभारी
Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने एक महिला उपनिरीक्षक के साथ ही 14 उप निरीक्षकों...
Ballia में मिली लावारिस बाइक, आखिर क्या हैं राज ?
31 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ बलिया : देवेन्द्र कुशवाहा जिलाध्यक्ष, आनन्द जिलामंत्री निर्वाचित
Ballia News : ससुराल से लौटे हवलदार का नदी में उतराया मिला शव
2 अक्टूबर से 9 फेरों के लिए चलेगी यह विशेष ट्रेन, बलिया के इस स्टेशन पर होगा ठहराव