बलिया : गो आश्रय केंद्र का सच देखने अचानक पहुंचे विशेष सचिव, दिये यह निर्देश

बलिया : गो आश्रय केंद्र का सच देखने अचानक पहुंचे विशेष सचिव, दिये यह निर्देश

बैरिया, बलिया : विशेष सचिव उद्यान विभाग व नोडल अधिकारी गोवंश ओपी वर्मा ने कहा कि गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया जाय तो गो आश्रय केंद्र को काफी फायदा होगा। इससे गोवंशों की अच्छी तरह से देखभाल में सहायता मिल सकती है। विशेष सचिव शुक्रवार को गो आश्रय केन्द्र भगवानपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।

पशुओं के चारे, चोकर व अन्य जानकारी के साथ क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी विशेष सचिव ने लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। भगवानपुर गौशाला में अचानक सफाईकर्मी सफाई में लग गए तो लोगों को लगा कि कुछ न कुछ यहां होने वाला है। तब तक विशेष सचिव पहुंच गये। उनके आते ही सभी जिम्मेदार पहुंच गए।

उन्होंने सबसे पहले गोवंशों के चारे की व्यवस्था की जानकारी ली। मौजूद लोगों ने पुआल की कुटी दिखाया। साथ ही चोकर के बारे में भी पूछा। उसके बाद गोबर के बारे में जानकारी लिया तो बताया गया कि एक हजार रुपये ट्राली के हिसाब से किसान खेतों में डालने के लिए ले जाते है। इस पर उन्होंने गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का निर्देश दिया। ऐसा कर आमदनी बढ़ने की बात भी बताया।

यह भी पढ़े कंटेनर ने मारी मैजिक में टक्कर, सात लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

पशुओं के लिए पेयजल की बात पर समर्सिबल से जल की व्यवस्था जानकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने को कहा।वहीं भीषण ठंडी में भी कुछ ही पशुओं पर चट्टी देखकर कहा कि सबके लिए पर्याप्त चट्टी की व्यवस्था की जाए। रात में अलाव जलाकर इन्हें ठंड से बचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सचिव ने टीन शेड और बढ़ाने को कहा। मौजूद लोगों से जानकारी लिया कि इस थाने में कौन सी शराब ज्यादे आती है और पकड़ी जाती है।

यह भी पढ़े 24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द

किस तरह के मामले ज्यादे थाने में आते हैं। किस तरह के मुकदमे ज्यादे लिखे जाते है। इसके बारे में भी लोगों से जानकारी लिया। पूछा कि क्षेत्र में शिक्षितों की संख्या कितनी होगी। कितने युवा सेना की भर्ती की तैयारी करते है। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बलिया सुशील कुमार मिश्र, डॉ एम पी सिंह, डॉ लालजी यादव, डॉ रंगनाथ द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड