बेटो ने छीन लिया मां का सुहाग : बलिया में कलयुगी पुत्रों ने पिता को उतारा मौत के घाट
Ballia News : सहतवार क्षेत्र के वार्ड नंबर एक दलित बस्ती में सगे भाइयों ने अपने ही पिता को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पति की मौत से आहत पत्नी का जिला अस्पताल में रोते-रोते बुरा हाल था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है।
बता दें कि मोतीलाल राम (75) और उसके पुत्र जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद करते रहते थे। मोतीलाल के चार पुत्र और तीन बेटियों की शादी के बाद उसने चारों बेटों के नाम पर अपनी संपत्ति का बंटवारा कर दिया था। लेकिन यह बात दूसरे और तीसरे नम्बर के पुत्र को नागवार गुजरी और दोनो पुत्रों का अपने पिता से अक्सर झगड़ा होने लगा।
रविवार को दोनो भाइयों ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालात में पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब आठ बजे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments