बलिया में एक बजे तक का आया मतदान प्रतिशत, देखें 12 निकायों में कहा के मतदाता है मतदान में आगे
बलिया। नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर लगातार चक्रमण कर रहे है। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। जिले की दो नगर पालिका बलिया और रसड़ा के अलावा चितबड़ागांव, बिल्थरारोड, नगरा, रतसरकलां, सिकन्दरपुर, मनियर, बांसडीह, रेवती, सहतवार, बैरिया नगर पंचायत में अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए सुबह सात बजे से 423 बूथों पर मतदान जारी है। अपरान्ह एक बजे तक- 35.82 % मतदान हो चुका है।
नगर निकाय चुनाव मतदान प्रतिशत बलिया
01 बजे तक- 35.82%
बलिया- 31.02
रसड़ा- 38.13
चितबडागांव- 44.20
नगरा- 31.52
बेल्थरा- 44.33
सिकंदरपुर- 38.66
मनियर- 41.68
बांसडीह- 37.26
सहतवार- 40.90
रेवती- 38.71
बैरिया- 36.83
रतसर कलां- 35.41
ये भी पढ़ें : वोट डालकर मतदान केन्द्र से बाहर निकल रही महिला की मौत, मचा कोहराम
Comments