भाजयुमो के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया पौधरोपण

भाजयुमो के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया पौधरोपण


बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा बलिया नगर के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे पौध रोपण अभियान के निमित्त नगर अध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में भृगु मन्दिर के प्रांगण में पौधा रोपण अभियान चलाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने भृगु मन्दिर परिसर में पौध रोपण कर अभियान को गति दी। इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमति जायसवाल ने कहा कि युवा मोर्चा केे द्वारा चलाया जा रहा अभियान एक अच्छी पहल है। पौधंे लगाना पर्यावरण संरक्षण के साथ-2 मृदा संरक्षण में भी लाभदायक है। वृक्षों की बहुलता होने से वर्षा की सम्भावना बढ़ जाती है। इस अभियान के माध्यम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के सपनों को साकार करने का काम कर रहे है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे ने कहा कि 25 जून से 05 जुलाई तक चलने वाले अभियान के माध्यम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक बूथ पर 2-2 पौधे के माध्यम से 5 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है।कार्यकर्ता न केवल पौधरोपण बल्कि उनका रख-रखाव व संरक्षण कर आने वाले समय में इन पौधों को एक मजबूत व हीतकारी वृक्ष का स्वरूप प्रदान करेंगे। इसके पूर्व मन्दिर पहुँचने पर नगर अध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी ने मंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजीव कुमार डम्पू, पप्पू पाण्डेय, वशिष्ठ दत्त पाण्डेय, अमित सिंह तोमर, अंकुर उपाध्याय, धरम भारती, मुन्ना कुमार, अजीत वर्मा, मन्टू सिंह, अजीत सिंह, सोनू शर्मा, अभिषेक सिंह, शिवांश जायसवाल, सोनू म(ेशिया, अभय शास्त्री, ओम सिंह, अविनाश, शक्ति सिंह, दीपक सिंह, ईश्वर कुमार, अमित सिंह, विकास सिंह, मोहित सिंह, मनोज म(ेशिया इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

डाकबंगला परिसर में मंत्री ने किया पौधरोपण


बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति के तत्वावधान में चल रहे पर्यावरण संरक्षण एवं महापौधारोपण अभियान पांच लाख पौधरोपण के अंतर्गत गुरूवार को 10 बजे उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री ‘स्वतंत्र प्रभार‘ बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में पौधरोपण कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए शुभकामना दी। 
छात्र सहायता समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य में सभी विभागों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है कि धरा हरी-भरी रहे। 
संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कहा कि संस्था द्वारा चलाया जा रहा पौधरोपण अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक की पांच लाख का संकल्प पूरा न हो जाये। इस पुनीत कार्य में मिल रहे सहयोग के लिए अन्य सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के पौधरोपण के समय भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे, नपा चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी, साकेत सिंह सोनू, संजय उपाध्याय, केदार जी, श्रीप्रकाश जायसवाल, सत्यदेव, श्रीपति शुक्ला, संतोष सिंह, शब्दप्रकाश, अशोक शुक्ला, विनय जायसवाल, हरिशंकर प्रसाद, हरिनारायण आदि समाजसेवी मौजूद रहे।


By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे