वोटर का नाम कटा तो होगी बीएलओ

वोटर  का नाम कटा तो होगी बीएलओ

बैरिया/ बलिया। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत तहसील के सभागार में समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक हुई।बैठक  में  तहसीलदार बैरिया रामनरायन वर्मा ने समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।तहसीलदार रामनरायन वर्मा ने बैठक में आदेशित किया कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से न छूटे,ताकि कोई भी व्यक्ति वोटिंग के समय यह न कहे की मेरा नाम मतदाता सूची में नही है।वही समस्त बीएलओ को कहा गया कि किसी भी राजनैतिक पार्टी के दबाव में कोई भी काम नही करेंगे।



समस्त बीएलओ को यह भी निर्देशित किया गया कि चुनाव को देखते हुए किसी नेता या राजनैतिक पार्टी के दबाव में आकर अवैध नाम मतदाता सूची में न जोड़े अन्यथा शिकायत मिलने पर आपके ऊपर ही कार्यवाही किया जायेगा।वही यह भी आदेश दिया गया कि बीएलओ अपने मतदाता सूची की जांच कर ले कि कोई भी मतदाता बिहार या अन्य जगह का तो नही है अगर अन्य जगह का है तो उनका नाम सूची से अपमार्जित कराए।दिव्यांग मतदाता का प्रत्येक बूथ पर जांच कर उनका नाम टैगिंग करना है।बूथ पर बीएलओ,आरओ, एआरओ के अलावे डीएम का नाम व मोबाइल नम्बर लिखें होना चाहिए अगर न लिखा गया हो तो लिखवाना सुनिश्चित करे।इसके अलावे जेन्डर रेसियो व इपिक रेसियो में अगर कोई त्रुटि हो तो सुधार करने के लिए आदेशित किया जाएगा।बैठक में तहसीलदार रामनरायन वर्मा,रजिस्टार कानूनगो वशिष्ठ  राम सहित समस्त तहसील कर्मचारी,  बीएलओ गण व सुपरवाइजर मौजूद रहे।


रिपोर्ट, सुधीर सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर