बलिया : Accident में 8वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, Mumbai में तड़प रहा पिता

बलिया : Accident में 8वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, Mumbai में तड़प रहा पिता


हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर ढाले के समीप बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नंदपुर गांव निवासी अनिल गुप्ता का 13 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार गुप्ता किसी कार्य वश बुधवार की देर शाम साइकिल से नीरुपुर गया था। वहां से वह वापस लौट रहा था। इस दौरान बलिया से पिण्डारी की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकप ने साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें : बलिया : Lockdown ने बढ़ाई दूरी, जिगर के टुकड़ों को गले नहीं लगा सकें माता-पिता ; वृद्ध बाबा ने दी मुखाग्नि

पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने हादसे की सूचना उसके परिवार के लोगों को दी। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गये। शव को देख परिवार के लोग विलाप करने लगे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा जितेंद्र गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात पिकप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 


पिता मुम्बई में

मृतक अखिलेश के पिता अनिल गुप्ता मुम्बई में मजदूरी करते है। लाकडाउन के चलते मुम्बई में ही फंसे हुए है। अनिल के दो पुत्रों में अखिलेश छोटा था। मृतक की मां रूबी देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।

आठवीं का छात्र था अखिलेश

पिकप की चपेट में आकर काल के गाल में समाया अखिलेश 8वीं का छात्र था। वह शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के उप्रावि नंदपुर में पढ़ता था और काफी होनहार था। छात्र की मौत पर वृज किशोर पाठक, यज्ञ किशोर पाठक, सुधा पाठक, अर्पिता बसाक, वंदना पाठक व रमाकांत ओझा ने संवेदना व्यक्त की है।


आतीश उपाध्याय

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने रसोईयों को नव वर्ष पर उनका मानदेय एवं उनके...
Ballia News : रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, कर्मचारी पर मुकदमा
बलिया में निकली 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की निकली भव्य और दिव्य कलश यात्रा, होती रही पुष्प वर्षा
माघ मेला : प्रयागराज, रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर होगा इन एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
बलिया में न्यू ईयर पार्टी से गायब युवक का सड़क किनारे मिला शव, मचा हड़कम्प
करोड़ों की ठगी मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएमडी समेत सात के खिलाफ मुकदमा
1 January 2026 Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगा पद-प्रतिष्ठा, पढ़ें आज का राशिफल