PCS OFFICER मणिमंजरी राय केस : उठी CBI जांच की मांग

PCS OFFICER मणिमंजरी राय केस : उठी CBI जांच की मांग


दुबहर, बलिया। नगर पंचायत मनियर की EO मणि मंजरी राय की मौत की घटना पर क्षेत्र के  भूमिहार समाज के लोगों में काफी रोष है। समाज के प्रमुख नेता संजय पांडे बबलू ने इस घटना पर साजिश का आरोप लगाया है।
उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की, ताकि मणि मंजरी राय की मौत से साजिश का पर्दाफाश हो सके। समाज के लोगों ने बबलू पांडेय के नेतृत्व में कैंडिल जलाकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर सुशील पांडेय, अशोक पांडेय, चन्दन पांडेय, पिंटू राय, विवेक राय, नीरज राय आदि लोग रहे।

Post Comments

Comments