FLN 0.3 : बलिया के इस ब्लाक में नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण में ट्रेंड हो रहे शिक्षकों से BEO ने इन विन्दुओं पर की चर्चा

FLN 0.3 : बलिया के इस ब्लाक में नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण में ट्रेंड हो रहे शिक्षकों से BEO ने इन विन्दुओं पर की चर्चा

बलिया : ब्लाक संसाधन केन्द्र बेलहरी पर चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण दूसरे दिन सुचारू रूप से जारी रहा। नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण एफएलएन 3 (फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी) में 100 परिषदीय शिक्षकों को प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेंड किया जा रहा है। पहले दिन नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं परिचय, अकादमिक वर्ष में पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका अन्य शिक्षण अधिगमों की समझ, एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों की समझ, पाठ्य पुस्तक आधारित कार्यपुस्तिका की समझ, पठन अभ्यास एवं प्रवाह पूर्ण पठन पर समझ, अकादमिक वर्ष के शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ के विभिन्न सत्र आयोजित किये गये।

वहीं, दूसरे दिन के सत्र का शुभारम्भ करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप सब लोग भलीभांति यहां चार दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आपको दक्ष कर लें। जिससे आप सभी अपने-अपने विद्यालय में जाकर बच्चों को एक व्यवस्थित, सहज से सहज और सरल से सरल शिक्षा व्यवस्था प्रदान कर सकें।उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से अपेक्षा की कि अपने विद्यालय को निर्धारित समय सीमा में निपुण बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एफएलएन) बुनियादी भाषा एवं गणित की दक्षताएं, सीखने के सिद्धांत, गणित किट के प्रयोग, डिकोडिंग, लेखन, पठन व आकलन आदि पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही निपुण लक्ष्य एप, रीड एलांग, प्रेरणा लक्ष्य एप व दीक्षा एप पर चर्चा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से सुझाव भी लिए। 

यह भी पढ़े बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

वहीं, बतौर प्रशिक्षक एआरपी अजय कांत, संतोष कुमार, अजय कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत यादव व अजय कुमार पांडेय विभिन्न गतिविधियों व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को नए-नए तरीकों से बुनियादी भाषा एवं गणित की दक्षताओं को विकसित करने के बारे में प्रशिक्षित कर रहे है। इस दौरान प्रशिक्षुओं के अलावा संजीव कुमार राय, अजीत कुमार, सुमित कुमार वर्मा, जितेन्द्र कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

Post Comments

Comments

Latest News

सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान  सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान 
Gorkhpur News : जिस दोहरे हत्याकांड ने गोरखपुर के घोषीपुरवा इलाके को दहला कर रख दिया था, उसकी गुत्थी पुलिस...
7 दिसम्बर का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक Rashifal
Ballia News : 100 मीटर की दौड़ में सलोनी और बृजेश ने मारी बाजी
तिरंगा ओढ़कर घर पहुंचा बलिया का लाल, अंतिम दर्शन को उमड़ा गांव-जवार
Ballia में 1.03 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य, क्रय केंद्र अधिकारियों को डीएम की चेतावनी
नेशनल कुश्ती की तैयारियां पूर्ण, बलिया पहुंची राजस्थान, मणिपुर, उड़ीसा, केरला व तमिलनाडु की टीमें
बलिया DM-SP ने सुनीं समस्याएं, 15 बीएलओ सम्मानित