बलिया : शिक्षामित्र की मौत से मर्माहत बेसिक शिक्षा परिवार ने किया बहुत बड़ा काम, हर सदस्य ने दिखाया अपनत्व
On
Ballia News : कहते हैं दूसरों की मदद वही कर सकता है, जो दर्द के एहसास को समझता है। किसी की मदद करके इंसान को जो सुख और शांति प्राप्त होती हैं, वह कहीं और नसीब नहीं होती है। यदि वह व्यक्ति अपना चिर परिचित या अजीज हो तो सुकून कई गुना बढ़ जाता है। वैसे तो बुनियादी शिक्षा से जुड़े जिले के शिक्षक परोपकार का कोई अवसर गंवाते नहीं, लेकिन बात जब अपने सहकर्मी की मदद की हो तो उनका जोश और जुनून देखते ही बनता है।
हाल ही में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के दिवंगत शिक्षामित्र अवधेश सिंह के परिजनों को ढांढस बधाने पहुंचे शिक्षकों ने जब घर परिवार की स्थिति देखी तो दंग रह गए। शिक्षकों को यह समझने में देर नहीं लगी कि यहां के हालात त्वरित सहयोग की ओर इशारा कर रहे हैं। उधर परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य के असमय काल कवलित होने से किंकर्तव्यविमूढ़ हुई पत्नी बेबी सिंह और बच्चियों (पद्मावती व आर्या) को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। पारिवारिक स्थिति को देखते हुए बेलहरी ब्लाक के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व परिचारकों ने हाथ आगे बढाया और खुल कर मदद की। इसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार का भी शानदार सहयोग रहा।
दाह संस्कार से लेकर श्राद्ध कर्म तक अपनी देखरेख में संपन्न कराकर दो मासूम बच्चियों के भविष्य को भी सुरक्षित (₹ 85-85 हजार फिक्स डिपाजिट) तथा 1500-1500 डा बचत खाता व पत्नी को 30 हजार नकद (टोटल 2 लाख 3 हजार) देकर शिक्षकों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि
'बेहतरीन तोहफ़ा देना हो तो किसी का मदद कर देना, और जिसकी भी करो तुम हद कर देना।',
हर चेहरे पर दिखा साथी को खोने का दर्द
असमय काल कवलित हुए प्राथमिक विद्यालय दिघार नई बस्ती पर कार्यरत शिक्षामित्र अवधेश सिंह के घर बेलहरी ब्लाक के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व परिचारकों की ओर से एकत्रित सहयोग राशि लेकर पहुंचे शिक्षक-शिक्षामित्रों के चेहरे पर सहकर्मी के खोने का दर्द साफ झलक रहा था। दिवंगत शिक्षामित्र की दोनों पुत्रियों एवं धर्मपत्नी को सहयोग राशि सौंपते वक्त माहौल और गमगीन हो गया, जब नादान बेटियां और पत्नी सिसकने लगी। इस मौके पर अजेय किशोर सिंह, अजय कुमार मिश्र, संतोष कुमार सिंह, दीपक उपाध्याय, रजनीश कुमार, जितेन्द्र ओझा, पप्पू कुंवर, डॉक्टर निर्मला गुप्ता,अजय कुमार,सुरेंद्र मिश्र, मंजूर हुसेन व अनिल सिंह इत्यादि मौजूद रहे। वहीं, ब्लाक के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व परिचारकों के प्रति बृज किशोर पाठक व शशि कांत ओझा के प्रति धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments