बलिया में खंड विकास अधिकारी और कर्मचारियों से मारपीट, बचाव में आये प्रधान से भी बदसलूकी ; मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया : देश के वीर सपूतों को याद करने के लिए चलाए जा रहे अभियान मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में सोमवार को उपद्रवी तत्वों ने हंगामा कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने कार्यक्रम में मौजूद बांसडीह के प्रभारी बीडीओ के साथ मारपीट तक कर दिया। घटना के संबंध में खंड विकास अधिकारी बेरुआरबारी संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर गांव ही के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार संजय कुमार खंड विकास अधिकारी बेरुआरबारी सोमवार को कलश यात्रा लेकर कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी में गए थे। वहां रमेश तिवारी पुत्र शिवानंद तिवारी व मनोज तिवारी पुत्र बिहारी तिवारी ने उनके और उनके साथ गए सफाई कर्मी शंभू नाथ, करण राम, करीमचंद सहित अन्य लोगों के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचते हुए मारपीट किया। बचाव में ग्राम प्रधान बृजानंद तिवारी पहुंचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी ज्यादती की।
इस बावत पूछे जाने पर कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 332, 352, 323, 504, 506 तथा एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना से संबंधित एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे के लिए दबिश दी जा रही है।
विजय कुमार गुप्ता
Comments