बलिया : स्किन केयर क्लिनिक ने हर्षोंल्लास के साथ मनाया वर्षगांठ, डा.आब्रिन ने दुहराया संकल्प
Ballia News : हॉस्पिटल रोड स्थित अजीता मेडिकल स्टोर पर संचालित "स्किन केयर क्लिनिक" का वार्षिकोत्सव हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान न सिर्फ केक कटा और मिठाई बंटी, बल्कि मरीजों का निःशुल्क इलाज भी हुआ। यही नहीं, चर्म रोग विशेषज्ञ डा.आब्रिन अंसारी ने मरीजों की सुविधा के लिए आगे भी निःशुल्क चिकित्सा कैम्प आयोजन का अपना संकल्प दुहराया।
स्किन केयर क्लिनिक के वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सोनी तिवारी व विशिष्ट अतिथि रंजना राय ने डा.आब्रिन अंसारी के साथ केक काटकर समारोह का शुभारम्भ किया। भाजपा नेत्री द्वय ने स्किन केयर क्लिनिक की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए निःशुल्क चिकित्सा सेवा कैम्प की सराहना किया।
वहीं, सैकड़ों चर्म रोगियों का निःशुल्क उपचार व परामर्श देते हुए डा.आब्रिन अंसारी ने कहा कि उनकी सोच है कि चर्म रोगियों को सुविधाजनक तरीके से बेहतर उपचार मिले, जिसके अनुरूप सफलता का एक साल पूरा कर बहुत खुशी हो रही है। इस मौके पर प्रीत पांडेय महिला व्यापार मंडल, अतुल पांडेय व्यापार मंडल तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments