रेलवे क्रासिंग के पास बलिया पुलिस को मिली सफलता, तीन घटनाओं का खुला राज
Ballia News : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बाल अपचारी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक माखन सिंह मय हमराही देखभाल क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रोफेसर कलोनी में हुई चोरी से सम्बन्धित आकाश बासफोर पुत्र प्रेम बासफोर (निवासी जगदीशपुर पानी टंकी के पास, कोतवाली बलिया), राजा उर्फ मो. मुमताज पुत्र मो. असलम उर्फ लंगड़ (निवासी उमरगंज, कोतवाली बलिया) व जनार्दन कुमार वर्मा पुत्र रमेश प्रसाद वर्मा (निवासी नया चौक जापलिनगंज, कोतवाली बलिया) के अलावा एक बाल अपचारी को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों की जमातलाशी में चोरी का समान सहित 1070 रुपये नगद बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि चोरी से सम्बन्धित अन्य रुपये हमलोगों ने मौज मस्ती में खर्च कर डाला। इसी क्रम में उप निरीक्षक हितेश कुमार मय हमराह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अमित उर्फ राजा पुत्र इकबार (निवासी बेदुआ, कोतवाली बलिया) को काजीपुरा आवास विकास कलोनी हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।जमातलाशी के दौरान चोरी से सम्बन्धित 1200 नकद रुपये बरामद हुआ। पुलिस टीम में उप निरीक्षक माखन सिंह व हितेश कुमार सिंह, हेड कां. अनिल पाल, कां. पंकज सिंह, आदित्य, त्रिपुरारी, दीपक यादव व राजेश कुमार शामिल रहे।
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0 26/2023 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2. मु0अ0सं0 636/2023 धारा 380 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
3. मु0अ0सं0 640/2023 धारा 380 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments