बाइक रैली निकाल कर बलिया पुलिस ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
सिकंदरपुर, बलिया : देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ रूप में मनाया गया। मंगलवार को क्षत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में खेजुरी थाने के सिपाहियों ने बाइक रैली निकाली। थाना परिसर से शुरू हुई बाइक रैली खेजुरी बाजार पहुंची। इस दौरान सीओ ने आमजन को सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता की दिशा में किए गए प्रयासों से अवगत कराया और लोगों को इसकी महत्ता बताई।
कहा कि प्रथम उप प्रधानमंत्री के प्रयासों का ही परिणाम था की देश की सभी रियासतों को एक सूत्र में पिरोया जा सका। हैदराबाद रियासत के अलावा कई अन्य रियासतों को एकीकरण का पाठ पढ़ा पटेल ने देश की एकता और अखंडता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसे हम सबको याद रखना चाहिए। राष्ट्रीय एकता और आपसी सद्भाव के बल पर ही आज देश ने विश्व पटल पर अपनी विशेष पहचान कायम किया है। इस मौके पर एसएचओ अनिता सिंह, एसआई अमरजीत यादव, एसआई पन्ना लाल, धर्मवीर यादव, चौकी इंचार्ज वरुण राकेश, रमेश चंद्र यादव, शकील अहमद सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे।
Comments