सड़क हादसे में युवक की मौत, शिनाख्त की कोशिश में जुटी बलिया पुलिस
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली ढाले के पास मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।पुलिस शव की पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई हैं।
Also Read : मलेरिया से सिपाही की मौत, मचा कोहराम ; चहुंओर शोक की लहर
मंगलवार की शाम करीब 07 बजे अज्ञात युवक पैदल कही जा रहा था, तभी अगरौली ढाले के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से युवक को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृत युवक नीला जींस, सफेद शर्ट पहना हुआ था। रंगीन साल लिया हुआ था। अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकीं थी।
एके भारद्वाज
Comments