Ballia News in Hindi : सर्पदंश से कक्षा तीन की छात्रा की मौत
मझौवां, Ballia News : हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव में मां व भाईयों के साथ सो रही बालिका की मौत सर्पदंश से हो गयी। बालिका की असमय मौत से परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मचा है। वह शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर में कक्षा तीन की छात्रा थी। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की देर शाम छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें : बलिया बेसिक शिक्षा को लगा एक और झटका, हृदयाघात से सहायक अध्यापिका की मौत
रूद्रपुर गांव निवासी संजय यादव की पुत्री खुशी यादव कक्षा तीन की छात्रा थी। गुरुवार की रात खुशी अपनी मां और भाईयों के साथ घर में सो रही थी, तभी सांप ने खुशी के हाथ की अंगुली में डंस दिया। इसके तत्काल बाद परिजन खुशी की झाड़-फूंक में जुट गये। फिर खुशी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया। शुक्रवार की शाम छात्रा का अंतिम संस्कार हुआ। उधर, छात्रा की मौत से मर्माहत विद्यालय परिवार ने शोक सभा कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में प्रधानाध्यापक कमलेश गुप्ता, सुनील यादव, सुनील सिंह व सभी बच्चे शामिल हुए। वहीं, प्रधानपति डॉ. भूपेश सिंह के अलावा शिक्षक श्रीप्रकाश मिश्र, बृजकिशोर पाठक, शशिकांत ओझा, संतोष सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
हरेराम यादव
Comments