Ballia News : बीएमएम संग बीसी सखियों ने ब्लाक परिसर में किया पौधारोपण
हल्दी, बलिया। बेलहरी ब्लाक मुख्यालय सोनवानी पर शनिवार को बीएमएम प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में बीसी सखियों की बैठक की गई। बैठक में बीसी सखियों को होने वाली परेशानियों का समाधान किया गया। वहीं, उनके कार्यों की समीक्षा की गई। बीएमएम ने सरकर द्वारा मिली दूसरी साड़ी बीसी सखियों को वितरित किया गया। बीसी सखियों ने बताया कि अभी तक किसी भी बीसी सखी का मानदेय नहीं आया है।
उन्होंने बीएमएम के माध्यम से उच्चाधिकारियों से अपने मानदेय की मांग की। उनका कहना है कि करीब दो वर्ष से हमलोग कार्य कर रही है, लेकिन एक माह का भी मानदेय नहीं आया। मानदेय नहीं मिलने के कारण कार्य करने में दिक्कत आ रही है। बैठक के बाद बीएमएम व बीसी सखियों द्वारा ब्लाक परिसर में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर बीएमएम प्यारे मुहम्मद, नीलम उपाध्याय, पूजा उपाध्याय, संगीता, मंजू सिंह, दुर्गावती समेत सभी बीसी सखी उपस्थित रही।
एके भारद्वाज
Comments