बलिया स्वास्थ्य विभाग का हाल : दूसरे दिन भी नहीं हो सका सीमा का एक्स-रे, मायूस लौटी घायल लड़की
सिकंदरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक चिकित्सक की मनमानी के आगे सीएमओ का आदेश भी पानी भरता नजर आ रहा है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन मारपीट में घायल क्षेत्र के मिर्जापुर (चक कलंदर) निवासी सीमा यादव का एक्सरे नहीं हो पाया। एक बार पुनः हॉस्पिटल में घंटों इंतजार के बाद उसे मायूस होकर घर लौटना पड़ा। बतौर पीड़िता सीएचसी पर तैनात कर्मचारियों ने यह कह कर घर भेज दिया कि संबंधित चिकित्सक डॉ अभिषेक अभी मौजूद नहीं हैं, उनके आने पर ही एक्सरे हो पाएगा।
गौरतलब हो कि मारपीट में घायल सीमा यादव मेडिकल रिपोर्ट के लिए जब हॉस्पिटल पहुंची तो चिकित्सक ने चोट वाले स्थान की बजाय अन्य जगह का एक्सरे कराने को लिख दिया। इस बात को लेकर सीमा और डाक्टर के बीच तू तू मैं मैं भी हुई थी। इससे झल्लाए चिकित्सक ने चोटिल लड़की को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया था।
डॉक्टर के व्यवहार से क्षुब्ध हो शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पहुंची पीड़िता ने सीएमओ से आपबीती सुनाई और न्याय की मांग की। मामले से अवगत होने के बाद सीएमओ ने फिर से एक्सरे करने का निर्देश देते हुए सीमा को वापस सीएचसी सिकंदरपुर भेज दिया। पर शुक्रवार को डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण सीमा को बैरंग लौटना पड़ा। शनिवार को एक बार फिर एक्सरे कराने हॉस्पिटल पहुंची सीमा को घर लौटना पड़ा।
स्थानीय सीओ कार्यालय में बतौर पीआरडी जवान तैनात सीमा के पिता सूबेदार यादव और चाचा तहसीलदार यादव ने बताया कि हॉस्पिटल के कर्मचारी डॉक्टर अभिषेक के मौजूद न होने की बात कह कर घर भेज दिए। पिछले तीन दिन से एक्सरे के लिए परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ब्यास कुमार ने बताया कि डॉ अभिषेक छुट्टी पर हैं। कल वापस आने के बाद ही एक्सरे संभव हो पाएगा।
अजीत कुमार पाठक
Comments