बलिया स्वास्थ्य विभाग का हाल : दूसरे दिन भी नहीं हो सका सीमा का एक्स-रे, मायूस लौटी घायल लड़की

बलिया स्वास्थ्य विभाग का हाल : दूसरे दिन भी नहीं हो सका सीमा का एक्स-रे, मायूस लौटी घायल लड़की

सिकंदरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक चिकित्सक की मनमानी के आगे सीएमओ का आदेश भी पानी भरता नजर आ रहा है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन मारपीट में घायल क्षेत्र के मिर्जापुर (चक कलंदर) निवासी सीमा यादव का एक्सरे नहीं हो पाया। एक बार पुनः हॉस्पिटल में घंटों इंतजार के बाद उसे मायूस होकर घर लौटना पड़ा। बतौर पीड़िता सीएचसी पर तैनात कर्मचारियों ने यह कह कर घर भेज दिया कि संबंधित चिकित्सक डॉ अभिषेक अभी मौजूद नहीं हैं, उनके आने पर ही एक्सरे हो पाएगा।

गौरतलब हो कि मारपीट में घायल सीमा यादव मेडिकल रिपोर्ट के लिए जब हॉस्पिटल पहुंची तो चिकित्सक ने चोट वाले स्थान की बजाय अन्य जगह का एक्सरे कराने को लिख दिया। इस बात को लेकर सीमा और डाक्टर के बीच तू तू मैं मैं भी हुई थी। इससे झल्लाए चिकित्सक ने चोटिल लड़की को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया था।

डॉक्टर के व्यवहार से क्षुब्ध हो शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पहुंची पीड़िता ने सीएमओ से आपबीती सुनाई और न्याय की मांग की। मामले से अवगत होने के बाद सीएमओ ने फिर से एक्सरे करने का निर्देश देते हुए सीमा को वापस सीएचसी सिकंदरपुर भेज दिया। पर शुक्रवार को डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण सीमा को बैरंग लौटना पड़ा। शनिवार को एक बार फिर एक्सरे कराने हॉस्पिटल पहुंची सीमा को घर लौटना पड़ा।

यह भी पढ़े afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

स्थानीय सीओ कार्यालय में बतौर पीआरडी जवान तैनात सीमा के पिता सूबेदार यादव और चाचा तहसीलदार यादव ने बताया कि हॉस्पिटल के कर्मचारी डॉक्टर अभिषेक के मौजूद न होने की बात कह कर घर भेज दिए। पिछले तीन दिन से एक्सरे के लिए परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ब्यास कुमार ने बताया कि डॉ अभिषेक छुट्टी पर हैं। कल वापस आने के बाद ही एक्सरे संभव हो पाएगा।

यह भी पढ़े बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी

अजीत कुमार पाठक

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ।...
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश