बलिया में गंगा स्नान कर घर लौट रही व्रती महिला की एक्सीडेंट में मौत
Ballia News : गंगा स्नान कर गांव लौट रहीं जीवित्पुत्रिका व्रती महिलाओं की कार पर अचानक नीलगाय कूद गयी। इससे कार में आगे बैठी महिला गंभीर रूप घायल हो गयी, जिन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर गांव निवासी पद्मावती देवी (55) पत्नी सुरेंद्र प्रजापति गांव की अन्य व्रती महिलाओं के साथ जीवित्पुत्रिका पर्व स्नान करने के लिए निजी गाड़ी से बलिया स्थित गंगा स्नान करने आई थीं। स्नान कर वापस लौटते समय गांव के करीब रेखहां चट्टी के पास उनकी कार पर अचानक नीलगाय सामने से कूद गयी। इससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और आगे सीट पर बैठीं पद्मावती गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य महिलाएं सुरक्षित बच गई।
आसपास के लोगों की मदद से घायल महिला को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घायल व्रती महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Comments