PM Modi In Ayodhya : अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेकर PM Modi ने किया रोड शो

PM Modi In Ayodhya : अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेकर PM Modi ने किया रोड शो

PM Modi in Ayodhya : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज इटावा में एक रैली करने के बाद अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अयोध्या में चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत पीएम ने एक बड़ा रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) व प्रत्याशी लल्लू सिंह मौजूद रहे।

पीएम मोदी करीब 6:40 मिनट पर अयोध्या में पहुंचे। इसके बाद शाम सात बजे के बाद उन्होंने राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हो गया था, जो कि 2 किलोमीटर दूर जाकर खत्म हुआ। रोड शो को लेकर अयोध्या में भारी भीड़ देखने को मिली। इसमें बुजुर्गों से लेकर युवा और छोटे बच्चे सभी भीड़ में शामिल थे। बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी पहली बार अयोध्या पहुंचे थे, जिसके चलते लोगों में यहां ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा था।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : बाइक सवार की टूटी सांस, परिवार में मचा कोहराम

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए विशेष रथ को फूलों से सजाया गया था। राम जन्मभूमि पथ पर फूलों से सजाकर रथ तैयार किया गया था। मोदी का यह रोड शो राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के बाद सुग्रीव किला राम जन्मभूमि पथ से राम पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक तक पहुंचा था।

यह भी पढ़े बलिया में ई-रिक्शा पर अश्लील गाना बजाने को लेकर बवाल, सात घायल



यह भी पढ़े लोकसभा चुनाव 2024 : सातवें चरण का मतदान एक जून को, अवकाश घोषित ; बलिया डीएम ने जारी किया आदेश

Post Comments

Comments