डीएम आवास परिसर की बाउंड्री गिरी, बालिका की मौत

डीएम आवास परिसर की बाउंड्री गिरी, बालिका की मौत

UP News : आगरा डीएम आवास परिसर की पिछली दीवार रविवार की शाम भरभरा कर गिर गई, जिसके मलवे में मोहनपुरा बस्ती के चार लोग दब गए। शोर शराबा होने पर भीड़ जुटी। लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर विधायक डॉ. जीएस धर्मेश भी पहुंच गये। वहीं, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी बस्ती में पहुंचे और घायलों के उपचार के लिए प्रशासनिक टीम को लगाया।

एमजी रोड स्थित जिलाधिकारी आवास का पिछला हिस्सा मोहनपुरा इलाके से सटा हुआ है। आवास परिसर की दीवार करीब साढ़े सात फीट ऊंची है। दीवार के दूसरी तरफ बस्ती है। मोहनपुरा निवासी चरण सिंह भल्ले की ठेल लगाता है। शाम को वह ठेला लेकर दीवार के पिछले हिस्से में खड़ा था। नौ वर्षीय बेटी आरती उर्फ लालो भी उसके साथ थी। वह ठेला सजा रहा था। चरण सिंह मोहनपुरा में रामवीर के मकान में किराए पर रहता है।

हादसे के समय रामवीर भी मौके पर मौजूद थे। बस्ती में रहने वाली आठ वर्षीय तमन्ना पुत्री सागर ठेला पर आई थी। इसी दौरान हादसा हुआ। दीवार भरभरा कर ढह गई। चरण सिंह, रामवीर, आरती उर्फ लालो व तमन्ना मलबे के नीचे दब गए। ठेला भी तहस-नहस हो गया। तेज धमाका हुआ। लोग दौड़कर मौके पर आए। लोगों को मलबा दिखा। उसके नीचे कोई दबा हुआ है यह अंदाजा किसी को नहीं था। कुछ मिनट इसी में निकल गए।

यह भी पढ़े Ballia News : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने रणजीत सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

उसके बाद बस्ती के दो युवकों ने शोर मचाया। ठेला वाला नीचे दबा हुआ है। उसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम भानु चंद्र गोस्वामी बस्ती में आ गए। घायलों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए अधीनस्थों को लगाया। भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बस्ती वालों को यकीन दिलाया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं होगी। वह घायलों को देखने हॉस्पिटल भी पहुंचे। आरती उर्फ लालो को बचाया नहीं जा सका। 

यह भी पढ़े कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 27 December का राशिफल

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया...
बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, पकड़े गये तीन बाल अपचारी समेत 11 मनबढ़
दवा मंडी बलिया की हर समस्याएं होगी दूर, BCDA का प्रयास जारी : आनंद सिंह
प्रेम कहानी का खौफनाक अंत : आधी रात को कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल, फावड़े से काटकर नदी किनारे दफना दी लाशें
कामाख्या-रोहतक अमृत भारत ट्रेन की समय सारिणी जारी, जानिएं बलिया और गाजीपुर पहुंचने का समय
शिक्षा विभाग को जल्द मिलेंगे 865 कनिष्ठ सहायक
22 जनवरी का राशिफल : जानिएं आज क्या कहते हैं आपके सितारे