डीएम आवास परिसर की बाउंड्री गिरी, बालिका की मौत

डीएम आवास परिसर की बाउंड्री गिरी, बालिका की मौत

UP News : आगरा डीएम आवास परिसर की पिछली दीवार रविवार की शाम भरभरा कर गिर गई, जिसके मलवे में मोहनपुरा बस्ती के चार लोग दब गए। शोर शराबा होने पर भीड़ जुटी। लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर विधायक डॉ. जीएस धर्मेश भी पहुंच गये। वहीं, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी बस्ती में पहुंचे और घायलों के उपचार के लिए प्रशासनिक टीम को लगाया।

एमजी रोड स्थित जिलाधिकारी आवास का पिछला हिस्सा मोहनपुरा इलाके से सटा हुआ है। आवास परिसर की दीवार करीब साढ़े सात फीट ऊंची है। दीवार के दूसरी तरफ बस्ती है। मोहनपुरा निवासी चरण सिंह भल्ले की ठेल लगाता है। शाम को वह ठेला लेकर दीवार के पिछले हिस्से में खड़ा था। नौ वर्षीय बेटी आरती उर्फ लालो भी उसके साथ थी। वह ठेला सजा रहा था। चरण सिंह मोहनपुरा में रामवीर के मकान में किराए पर रहता है।

हादसे के समय रामवीर भी मौके पर मौजूद थे। बस्ती में रहने वाली आठ वर्षीय तमन्ना पुत्री सागर ठेला पर आई थी। इसी दौरान हादसा हुआ। दीवार भरभरा कर ढह गई। चरण सिंह, रामवीर, आरती उर्फ लालो व तमन्ना मलबे के नीचे दब गए। ठेला भी तहस-नहस हो गया। तेज धमाका हुआ। लोग दौड़कर मौके पर आए। लोगों को मलबा दिखा। उसके नीचे कोई दबा हुआ है यह अंदाजा किसी को नहीं था। कुछ मिनट इसी में निकल गए।

यह भी पढ़े बलिया में दिखा 'टीम निर्भय' की मेहनत का रंग : गंगापार नौरंगा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, बड़ी संख्या में लोगों को मिला लाभ

उसके बाद बस्ती के दो युवकों ने शोर मचाया। ठेला वाला नीचे दबा हुआ है। उसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम भानु चंद्र गोस्वामी बस्ती में आ गए। घायलों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए अधीनस्थों को लगाया। भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बस्ती वालों को यकीन दिलाया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं होगी। वह घायलों को देखने हॉस्पिटल भी पहुंचे। आरती उर्फ लालो को बचाया नहीं जा सका। 

यह भी पढ़े बलिया में बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, मचा हड़कम्प

Post Comments

Comments

Latest News

यूपी में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या,  एक महीने पहले भागकर की थी शादी यूपी में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, एक महीने पहले भागकर की थी शादी
UP : उत्तर प्रदेश के एटा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां लड़की और उसके प्रेमी की...
इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन
बलिया में Earphone लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बलिया में लग्जरी कार से हथियार की तस्करी करने वाले सगे भाई रायफल-तमंचा के साथ गिरफ्तार
रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम