डीएम आवास परिसर की बाउंड्री गिरी, बालिका की मौत

डीएम आवास परिसर की बाउंड्री गिरी, बालिका की मौत

UP News : आगरा डीएम आवास परिसर की पिछली दीवार रविवार की शाम भरभरा कर गिर गई, जिसके मलवे में मोहनपुरा बस्ती के चार लोग दब गए। शोर शराबा होने पर भीड़ जुटी। लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर विधायक डॉ. जीएस धर्मेश भी पहुंच गये। वहीं, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी बस्ती में पहुंचे और घायलों के उपचार के लिए प्रशासनिक टीम को लगाया।

एमजी रोड स्थित जिलाधिकारी आवास का पिछला हिस्सा मोहनपुरा इलाके से सटा हुआ है। आवास परिसर की दीवार करीब साढ़े सात फीट ऊंची है। दीवार के दूसरी तरफ बस्ती है। मोहनपुरा निवासी चरण सिंह भल्ले की ठेल लगाता है। शाम को वह ठेला लेकर दीवार के पिछले हिस्से में खड़ा था। नौ वर्षीय बेटी आरती उर्फ लालो भी उसके साथ थी। वह ठेला सजा रहा था। चरण सिंह मोहनपुरा में रामवीर के मकान में किराए पर रहता है।

हादसे के समय रामवीर भी मौके पर मौजूद थे। बस्ती में रहने वाली आठ वर्षीय तमन्ना पुत्री सागर ठेला पर आई थी। इसी दौरान हादसा हुआ। दीवार भरभरा कर ढह गई। चरण सिंह, रामवीर, आरती उर्फ लालो व तमन्ना मलबे के नीचे दब गए। ठेला भी तहस-नहस हो गया। तेज धमाका हुआ। लोग दौड़कर मौके पर आए। लोगों को मलबा दिखा। उसके नीचे कोई दबा हुआ है यह अंदाजा किसी को नहीं था। कुछ मिनट इसी में निकल गए।

यह भी पढ़े बलिया की ये सड़कें हो रही चौड़ी, निरीक्षण कर डीएम ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश

उसके बाद बस्ती के दो युवकों ने शोर मचाया। ठेला वाला नीचे दबा हुआ है। उसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम भानु चंद्र गोस्वामी बस्ती में आ गए। घायलों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए अधीनस्थों को लगाया। भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बस्ती वालों को यकीन दिलाया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं होगी। वह घायलों को देखने हॉस्पिटल भी पहुंचे। आरती उर्फ लालो को बचाया नहीं जा सका। 

यह भी पढ़े बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती की मेजबानी

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में खून का रिश्ता शर्मसार, भाई का हत्यारा भाई दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार बलिया में खून का रिश्ता शर्मसार, भाई का हत्यारा भाई दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
बलिया : चंदन सिंह हत्याकांड का मनियर थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस टीम ने हत्या से सम्बन्धित...
नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप
नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव
BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं
Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा
20 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका