पिता ने मौत को लगाया गले, बेटी ने सीएम को पत्र लिखकर पूछा - भगवान का घर कहां है ? दिल थाम के पढ़िए Letter

पिता ने मौत को लगाया गले, बेटी ने सीएम को पत्र लिखकर पूछा - भगवान का घर कहां है ? दिल थाम के पढ़िए Letter

Maharashtra News : महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के सेगांव खोड़के गांव निवासी एक किसान ने फसल खराब होने पर सुसाइड कर लिया। मृतक किसान की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें बच्ची ने कहा है कि मेरे बाबा (पिता) भगवान के घर गए हैं। आप उनसे कहकर मेरे बाबा को घर भिजवा दीजिए। उनसे कहना आपकी बेटी घर पर राह देख रही है।

दरअसल, सेगांव के रहने वाले किसान नारायण खोड़के ने घाटे और कर्ज के कारण खुदखुशी कर ली थी। मृतक किसान नारायण की बेटी किरण खोड़के ने अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर अपने पिता को वापस घर भेजने की बात कही है। किरण आठवी में पढ़ती हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखा है…

यह भी पढ़े अकाउंटेंट ने मौत को लगाया गले, गर्लफ्रेंड पर मुकदमा

”सर! आपने दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया। शायद आपकी दीवाली भी अच्छी होगी। मगर मेरे घर न तो दशहरा मनाया गया, न दीवाली होगी. मेरी आई (मां) रोती हैं। कहती हैं कि अगर सोयाबीन के भाव अच्छे होते तो शायद तेरे बाबा नहीं मरते। इस साल हमारे खेत में सोयाबीन कम हुई, इसको लेकर आई और बाबा के बीच झगड़ा हुआ।

बाबा घर छोड़कर चले गए, मगर लौटे नहीं। मैंने दादी से पूछा- बाबा (पिता) कहां गए तो उन्होंने कहा तेरे पिता भगवान के घर गए। सर, भगवान का घर कहां है। उनका नंबर दीजिये। मेरे बाबा को घर भेजिए, दीवाली आ रही है। हम तीन बहनें और एक भाई है। हम हर दिन बाबा के आने की राह देखते हैं। मगर वो अब तक नहीं लौटे।

अगर वो नहीं लौटे तो हमें बाजार कौन लेकर जाएगा। कपड़े कौन लेकर देगा? आपके बाबा बाहर जाने के बाद आपकी दीवाली होती है क्या? लोग कहते हैं सरकार की वजह से तेरा पिता भगवान के घर गया। यह सच है क्या? भगवान से कहकर मेरे बाबा को घर भेज दो। हमें दीवाली के लिए बाजार जाना है। उनसे कहना कि आपकी बेटी रो रही है। फिर वह जल्दी आएंगे।

नाम किरण नारायण खोड़के
गांव सेगांव तालुका सेनगांव.

अब देखना है कि एकनाथ शिंदे इस मासूम बच्ची की चिट्ठी का क्या जवाब देते हैं। इस साल महाराष्ट्र में बारिश कम होने से फसलें तबाह हो गईं। फसल बीमा नहीं मिला. किसानों को आस थी कि सरकार मदद देगी। मगर सहायता नहीं मिली।


Source : जनता से रिश्ता

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ।...
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश