होटल का कमरा, कमरे में लाश और बिखरा सिंदूर : महिला कांस्टेबल की हत्या का राज जान हिल जाएंगे आप

होटल का कमरा, कमरे में लाश और बिखरा सिंदूर : महिला कांस्टेबल की हत्या का राज जान हिल जाएंगे आप

Patana News :  शुक्रवार को पटना जंक्शन के पास एक होटल में 23 वर्षीय महिला कांस्टेबल की हत्या कथित तौर पर उसके पति ने गोली मारकर कर दी। पुलिस को मृतका के शरीर पर कोई कपड़े नहीं मिले। होटल के कमरे में सिंदूर  बिखरे हुए थे। इसे देखकर पहली नजर में लग रहा है, जैसे हत्या से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र निवासी गजेंद्र यादव ने गुरुवार शाम होटल का कमरा बुक किया था। शुक्रवार की सुबह अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र की रहने वाली गजेंद्र यादव की पत्नी शोभा कुमारी उनसे मिलने आईं। फिर वहीं होटल के रूम में रुकी रहीं। बाद में रहस्यमय परिस्थितियों में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खून से लथपथ पड़ा था शव

यह भी पढ़े बलिया आरा नई रेल लाइन समेत दो परियोजनाओं को लेकर पूर्व सांसद ने दी बड़ी खुशखबरी

डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मीडिया को बताया कि, 'सूचना मिलने पर हम होटल पहुंचे और महिला के शव को खून से लथपथ पाया। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि महिला के सिर में बहुत करीब से गोली मारी गई थी। उन्होंने बताया कि, 'हमें मौके पर दोनों के बीच झगड़ा होने के निशान भी मिले। पुलिस ने मौके से पिस्तौल बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या

पति से मिलने होटल पहुंची थी महिला कांस्टेबल

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि किस वजह से महिला कांस्टेबल होटल के कमरे में अपने पति से मिलने गई थी। उन्होंने कहा कि, 'हमने एक मेडिकल बोर्ड की देखरेख में उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।' वहीं, महिला कांस्टेबल की हत्या के बाद आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कोटवाली पुलिस छापेमारी शुरू कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होटल स्टाफ से पूछताछ में पता चला है कि गजेंद्र यादव की पत्नी कांस्टेबल शोभा कुमारी होटल के कमरे में जब गई, उसके 15-20 मिनट बाद उसका पति बाहर निकला। होटल स्टाफ से कहा कि वह जल्द ही कुछ नाश्ता लेकर लौटेगा। बाद में जब वेटर कमरे के पास से गुजर रहा था तो उसने देखा कि रूम आंशिक रूप से खुला था और फर्श पर महिला का शव पड़ा था।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन 12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य...
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर