सेल्फी के चक्कर में एक साथ डूबी पांच लड़कियां, मची चीख-पुकार
On
भोजपुर, बिहार। सोन नदी में स्नान के बाद सेल्फी लेने के चक्कर में पांच लड़किया डूब गईं। घंटों बाद भी किसी की बरामदगी नहीं हो सकी। घटना भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बहियारा गांव की है। लापता युवतियों में दो सगी बहन समेत तीन एक ही परिवार की हैं, जबकि दो लड़कियां आपस में रिश्तेदार हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी युवतियां नहाने के बाद एक साथ सेल्फी ले रही थीं, तभी उनमें से एक का पैर फिसला और वह गिरने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि बालू के अवैध खनन से बने गड्ढे में गिरते देख दूसरी लड़की उसे बचाने के लिए लपकी। इस तरह पांचों लड़कियां एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में गिर गयीं और नदी की तेज धार में बहने लगी। उन्हें नदी के तेज धार में बहते देख वहां मौजूद व्रती और महिलाएं चीख-पुकार मचाने लगी, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, पांचों लड़कियां नदी की तेज धार में बह गईं। लापता युवतियों की पहचान चांदी निवासी चितरंजन वर्मा की बेटी पूनम (16) और सुमन (15), उनके भाई देवेन्द्र वर्मा की बेटी अंजली (18), अनिता (21) और दशरथ यादव की बेटी निशा (16) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सभी लड़किया जितिया पर्व पर व्रतियों के साथ सोन नदी में स्नान करने गयी थी।
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments